BPSC BAO Vacancy 2024: कृषि विभाग भर्ती – 1051 + पद । पूरी जानकारी देखे

BPSC BAO Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे पाये

हैलो दोस्तो, बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से एक advertisement जारी किया गया है। जिसमे कृषि विभाग, बिहार के लीये रिक्त पदों की जानकारी दी गई है। यहा आप BPSC BAO Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे (In Hindi) पा सकते है।

यहा दी गई जानकारी Bihar की Krishi Vibhag Vacancy 2024 के official नोटिफ़िकेशन के आधार पर दी गई है। यहा आपको आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी ओर अन्य जरूरी योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

पदों की जानकारी: BPSC BAO Recruitment 2024

इस bihar की agriculture वाली vacancy मे काफी सारे पद दिये गए है व उनमे काफी सारी रिक्तियाँ मोजूद है ओर साथ ही पदों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है। इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

पदरिक्तियाँ
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/ उप परियोजना निदेशक (आत्मा)/ सहायक निदेशक (शष्य)155
( UR – 28, SC – 53, ST – 5, EBC – 55, BC – 46, EWS – 22)
सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)19
(UR – 1, SC – 4, ST – 1, EBC – 11, BC – 5, EWS – 2)
सहायक निदेशक (पोधा संरक्षण)11
(SC – 1, ST – 1, EBC – 7, BC – 2, EWS – 1)
प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष866
( UR – 296, SC – 236, ST – 23, EBC – 296, BC – 201, EWS – 117)

तो ये थी पदों से जुड़ी जानकारी अब इस विज्ञप्ति की सबसे म मुख्य बात आती है की Eligibility Criteria क्या है। इसकी पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

पात्रता मापदंड: BAO Bihar Vacancy 2024

इस विज्ञप्ति मे काफी सारे पद दिये गए है यदि आपको इस भर्ती मे आवेदन करना है तो उसके पहले आपके पास योग्यता से जुड़ा जरूरी ज्ञान होना चाहिए। उसके बाद ही आवेदन करे। नीचे योगयता से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई है जिसमे Age limit, age relaxation, minimum educational qualification व अन्य जरूरी जानकारी शामिल है।

आयु सीमा व आयु मे छूट: BAO Vacancy in Bihar Notification 2024

  • उम्र सीमा: 21 – 37 वर्ष (01-08-2023 को)
  • EBC/ BC/ महिला: 40 वर्ष तक छूट।
  • SC/ ST: 42 वर्ष की छूट।

नई सरकारी नोकरी जारी: GSSSB Recruitment 2024: नोटिफ़िकेशन जारी – 4304+ पद | यहा देखे

शेक्षणिक योग्यता: Krishi Vibhag Bharti 2024

पदशेक्षणिक योग्यता
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/ उप परियोजना निदेशक (आत्मा)/ सहायक निदेशक (शष्य)
[Sub Divisional Agriculture Officer/ Deputy Director/ Assistant Director]
कृषि विज्ञान मे स्नातक डिग्री होनी चाहिए
सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)
[Assistant Director(Agriculture Engineering)]
कृषि अभियंत्र मे स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
सहायक निदेशक (पोधा संरक्षण)
[Assistant Director (Plant Protection)]
कृषि संकाय से पोधा संरक्षण के साथ स्नातक डिग्री
प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष
[Block Agriculture Officer (BAO)]
कृषि विज्ञान मे स्नातक (Graduation)

तो ये थी योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी अब आगे आप देखेंगे Application form fees से जुड़ी जानकारी। तो चलिये देखते है।

आवेदन शुल्क: BPSC BAO Vacancy 2024

यदि आप इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते तो उसके पहले आपको form fee की जानकारी ले लेनी चाहिए। आवेदन शुल्क मे विभिन्न वर्गो के लिए छूट दी गई है। नीचे फॉर्म charges से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी बताई हुई है।

  • 750 रुपये आवेदन शुल्क।
  • SC/ ST के लिए – 200 रुपये आवेदन शुल्क है।
  • महिला/ PwBD – 200 रुपये आवेदन शुल्क है।

ये थी आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी अब आगे आप देखेंगे की एक आवेदक आखिर How to apply for this vacancy इसकी पूरी आसान प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

नई वेकेंसी देखे: Gargi College Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास । DU Vacancy की जरूरी जानकारी देखे

आवेदन प्रक्रिया: BPSC BAO Bharti 2024

इस वेकेंसी मे आवेदन करना काफी आसान है इसके लिए नीचे आपको सबसे आसान तरीका बताया गया है। जिसे आप ध्यान से पढे ओर समझे। आवेदन करने से पहले योग्यता की जांच जरूर कर ले। उसके बाद आवेदन करना शुरू करे।

  • सबसे पहले आवेदक को BPSC की official वैबसाइट पर जाना होगा। (link नीचे दिया गया है)
  • आवेदन करने के लिए “Apply Online” पर दबाना होगा।
  • विज्ञाप्ति का नाम व उसके आगे Online Apply करने का link दिया गया होगा उस पर आवेदक को दबाना होगा।
  • फॉर्म मे पद का चयन करना होगा।
  • आवश्यक पूछि गई जानकारी को भरनी होगी व दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
  • अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • फिर सबमिट कर देना होगा।
  • फिर username ओर password मिलेगा उससे लॉगिन कर ले।
  • dashboard पर आवेदन पत्र मिल जाएगा उसे प्रिंट कर देना है।

तो इस तरह से आप इन मेसे किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

नोट:- अभ्यर्थी आवेदन करते समय अपना आधार नंबर जरूर डाले अगर ऐसा नहीं करते है उन्हे अतिरिक्त 200 रुपये का शुल्क देना (Biometric fee) होगा।

नई विज्ञप्ति देखे: Central Bank of India Recruitment 2024: 8वीं पास योग्यता | सफाई कर्मचारी

आवश्यक जानकारी: BPSC BAO Vacancy 2024 Notification

नई सरकारी नोकरियों की जानकारी Telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की अपडेट WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेंटBihar Public Service Commission
कुल पद1051
आवेदन शुरू होने की तारीख
(form start date)
15-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(form last date)
28-01-2024
BPSC Official Websitehttps://bpsc.bih.nic.in/

तो ऊपर आपने देखा BPSC BAO Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे व कोई भी डाउट होतो नीचे कमेंट मे जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *