RRC Jaipur Railway Recruitment 2024: नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे भर्ती – आवेदन शुरू

RRC Jaipur Railway Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे देखेंगे।

रेल्वे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमे अनेक डिविजन के लिए विभिन्न पदों के लिए रिक्तियाँ निकाली गई है। यहा RRC Railway Recruitment 2024, Jaipur के notification की पूरी जानकारी नीचे हिन्दी मे दी गई है।

इस विज्ञप्ति की सारी जरूरी जानकारी नीचे दी गई है जेसे आयु सीमा, पात्रता, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जरूरी योग्यता से जुड़ी सारी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

पोस्ट की डिटेल्स: RRC Jaipur Railway Recruitment 2024

इस सेक्शन मे आपको पदों से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। अलग अलग डिविजन/ यूनिट मे काफी सारे पद मोजूद है। इन पदों मे काफी सारी रिक्तियाँ दी गई है व पदों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

डीवीजन का नामरिक्तियाँ
डीवीजनल रेल्वे मैनेजर (DRM Office) , Ajmer402
(UR- 164, OBC – 108, SC – 60, ST – 31, EWS – 39)
Divisional Railway Manager’s Office, Bikaner424
(UR- 173, OBC – 115, SC – 63, ST – 31, EWS – 42)
Divisional Railway Manager’s Office, Jaipur488
(UR- 198, OBC – 132, SC – 73, ST – 36, EWS – 49)
Divisional Railway Manager’s Office, Jodhpur67
(UR- 25, OBC – 19, SC – 10, ST – 05, EWS – 08)
बी. टी. सी. केरेज, अजमेर88
(UR- 33, OBC – 25, SC – 13, ST – 07, EWS – 10)
B.T.C. LOCO, Ajmer56
(UR- 22, OBC – 15, SC – 09, ST – 04, EWS – 06)
Carriage Works Shop, Bikaner29
(UR- 11, OBC – 08, SC – 05, ST – 02, EWS – 03)
Carriage Works Shop, Jodhpur67
(UR- 33, OBC – 18, SC – 09, ST – 05, EWS – 02)

तो ये है पदों से जुडी जरूरी जानकारी। अगले पैराग्राफ मे Eligibility Criteria से जुड़ी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

पात्रता मापदंड: North Western Railway Recruitment 2024

इस सेक्शन मे आपको योग्यता से जुड़ी जानकारी आपको मिल जाएगी। इसमे age limit, age relaxation (Upper Age Limit), educational qualification जेसी अन्य जरूरी योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

आयु सीमा व आयु मे छूट: RRC railway vacancy 2024

  • अभ्यर्थी की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए,
  • अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष नहीं होनी चाहिए (तक 10-02-2024),
  • SC/ ST – 5 वर्ष की छूट दी जाएगी,
  • OBC – 3 वर्ष की छूट दी जाएगी,
  • PwBD – 10 वर्ष की छूट दी जाएगी,
  • सभी वर्गो मे ऊपरी आयु सीमा मे छूट दी गई है।

शेक्षणिक योग्यता: North Western Railway Vacancy 2024

यदि इस वेकेंसी मे योग्य होना चाहते है तो पद के आधार पर अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ ITI कोर्स मे उत्तीर्ण होना आवश्यक है (संबन्धित ट्रेड के आधार पर) या 10वीं पास होना चाहिए या इसके बराबर कोई कोर्स होना चाहिए (10+2 सिस्टम मे) ।

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी। अगले पैराग्राफ मे Application Form Fees से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

नई सरकारी नोकरी देखे: Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024: सूचना सहायक – Exam Date

आवेदन शुल्क: RRC Jaipur Railway Bharti 2024

  • सभी आवेदक को 100 रूपये /- शुल्क देना होगा।
  • SC/ ST/ PwBD/ महिला – नि:शुल्क आवेदन रहेगा।
  • एप्लिकेशन फीस non-refundable है।

तो ये एप्लिकेशन मे अप्लाई करने की fee की जानकारी। अब आगे के पैराग्राफ मे जानेंगे की आखिर एक अभ्यर्थी आखिर How To Apply for NWR Jaipur Railway Vacancy 2024 Notification। तो चलिये देखते है।

नई विज्ञप्ति देखे: Army ASC Recruitment 2024: सेंटर (South) ग्रुप C भर्ती – योग्यता 10वीं पास

आवेदन प्रक्रिया: RRC Railway Bharti 2024

यदि इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है। आवेदन करने की पूरी प्रोसैस को आसान स्टेप्स मे बताया गया है। जिसे आप ध्यान से पढ़ कर समजे ओर फिर आवेदन करे।

  • अभ्यर्थी को RRC Jaipur की official वैबसाइट पर जाना होगा। (Link नीचे दिया गया है)
  • आवेदक को Recruitment सेक्शन से पोस्ट पर दबाना होगा।
  • फिर आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आवेदक फिर से लॉगिन करके फॉर्म को खोले,
  • उसमे एक यूनिट का ही चयन करना है।
  • जिसमे आवश्यक जरूरी जानकारी को भरना होगा व आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड कर ना होगा।
  • अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। व फॉर्म को सबमिट कर देना।

तो इस तरह से आप आसानी से किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते है।

नई वेकेंसी जारी: CISF Vacancy 2024: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – ASI बम्पर भर्ती जारी

आवश्यक जानकारी: RRC Jaipur Railway Recruitment 2024

नई सरकारी नोकरियों की अपडेट Telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेन्टNorth Western Railway
Railway Recruitment Cell, Power House Road, Jaipur
नोटिफ़िकेशनEngagement of Apprentices
कुल पद1621+
आवेदन शुरू होने की तारीख
(Online Application Start Date)
10-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(Last Date for Submission)
10-02-2024
RRC Jaipur Official वैबसाइटhttps://www.rrcjaipur.in/

तो ये थी RRC Jaipur Railway Recruitment 2024 के नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी। उम्मीद है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। व कोई डाउट होने पर नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *