CISF Vacancy 2024: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – ASI बम्पर भर्ती जारी

ASI CISF Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे देखे।

केंद्रीय ओध्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से एक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। ये विज्ञप्ति असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर निकाली गई है। यहा CISF Vacancy 2024 के पूरे notification की जानकारी हिन्दी मे दी गई है (In Hindi)। इन पदो के लिए नियुक्ति Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) के आधार पर की जाएगी।

इस नोटिफ़िकेशन से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी जेसे सैलरी, आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, exam date, admit card, पात्रता मापदंड, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया नीचे मिल जाएगी।

पोस्ट डिटेल्स: CISF Vacancy 2024

यहा इस सेक्शन मे पदों से जुड़ी जानकारी मील जाएगी। पदों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नामरिक्तियाँ
Assistant Sub Inspector (Executive)836
(UR – 649, SC – 125, ST – 62)

तो ये हे पद से जुड़ी जरूरी जानकारी अब आगे के पैराग्राफ मे Eligibility Criteria से जुड़ी जानकारी देखेंगे।

पात्रता मापदंड: CISF ASI Vacancy 2024 Notification

तो इस जगह पर योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। इसमे Age Limit, Age Relaxation, Service Eligibility, Educational Qualification जेसी जरूरी योग्यताए मिल जाएगी।

आयु सीमा व आयु मे छूट: CISF ASI Recruitment 2024

  • अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए (तक 01-08-2023),
  • SC/ ST आवेदको के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है,
  • OBC के लिए कोई आरक्षण नहीं है।

शेक्षणिक योग्यता: CISF ASI Bharti 2024

यदि इस विज्ञप्ति मे आवेदन करते है तो अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए (Bachelor’s)। आवेदक स्नातक मे उत्तीर्ण होना चाहिए।

नोट – Head Constable/ GD, Constable/ GD ओर Constable/ Tradesmen जिन्होने बेसिक ट्रेनिंग के दोरान व उसके साथ 5 साल की रेगुलर सर्विस पूरी की है या हेड कांस्टेबल/जीडी, कांस्टेबल/जीडी, कॉन्स्टेबल/ ट्रेडमेन, 01-08-2023 तक (जिन्हे बल मे नियुक्त किया हो या 31-07-2023 से पहले के हो) के रूप मे पाँच साल की कंबाइंड रेगुलर सर्विस पूरी की है। सिर्फ वही LDCE मे पात्र होंगे।

नई नोटिफ़िकेशन जारी: ICDS Supervisor Vacancy 2024: योग्यता 12वी पास – ARI, RI, SFS, Amin आवेदन शुरू

तो ये योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी यदि आप इसमे आवेदन करना चाहते है तो उसके पहले application form fees की जानकारी जान लेनी आवश्यक है।

आवेदन शुल्क: CISF Recruitment 2024

इस भर्ती मे आवेदन करते है। तो अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रुपे मे 100 रुपये देने होंगे। ये fee ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान करी जा सकेगी।

तो ये आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी अब मुख्य बात आती है की एक आवेदक आखिर How to apply Online for this वेकेंसी। तो चलिये देखते है।

नई विज्ञप्ति जारी: Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024: सूचना सहायक – Exam Date

आवेदन प्रक्रिया: सीआईएसएफ़ भर्ती 2024

काफी सारे अभ्यर्थी को दिक्कत आती है की आखिर इस वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करे? तो उनके लिए एक आसान तरीका बताया गया है। बस आवेदक को नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढना है ओर समजना है। नीचे पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रोसैस दी गई है।

  • सबसे पहले आवेदक को CISF की वैबसाइट पर जाना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है)
  • उसके बाद Employee Corner टैब पर जान होगा।
  • पद का फॉर्म को ओपन करना है।
  • आवश्यक जानकारी को पढ़ कर भरना होगा।
  • आवेदक को आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
  • अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • व फॉर्म को सबमिट कर देना।

तो इस तरह से आप इस विज्ञप्ति के लिए आवेदन कर सकते है बस इसे ध्यान से पढे ओर फॉलो करते जाइए।

नोट:- फॉर्म को सेव जरूर करे व फॉर्म को भर कर इसकी hard कॉपी को आवश्यक दस्तावेजो के साथ सेल्फ अटैस्ट करके Unit Commander को verification के लिए देना होगा।

नई वेकेंसी जारी: Army ASC Recruitment 2024: सेंटर (South) ग्रुप C भर्ती – योग्यता 10वीं पास

आवश्यक जानकारी: CISF Vacancy 2024

नई सरकारी नोकरियों की अपडेट Telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेन्टCentral Industrial Security Force
पोस्टAsstt.SUB Inspector (EXE)
रिक्तियाँ836
आवेदन शुरू होने की तारीख
(Online Application Start Date)
20-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(CISF ASI LDCE Last Date for Apply)
20-02-2024
हार्ड कॉपी का Verification (यूनिट कमांडर)10-03-2024
हार्ड कॉपी को DIsGG/RRCs को भेजने की तारीख15-03-2024
CISF की Official Websitehttps://www.cisf.gov.in/

तो ये थी CISF Vacancy 2024 की पूरी जानकारी। आशा है ये नोटिफ़िकेशन आपको अच्छा लगा हो। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। व कोई डाउट होने पर नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *