RRB ALP Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास – असिस्टेंट लोको पायलट

RRB ALP Recruitment 2024 के नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी hindi मे देखे

रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक नोटिफ़िकेशन जारी किया है। यहा RRB ALP Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी (In Hindi) मे देखे। इस वेकेंसी को RRB ओर ज़ोन वाइज़ बांटा गया है।

नीचे आपको योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिसमे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, exam date, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया जेसी बहुत सारी योग्यता से जुड़ी जानकारी दी गई है।

पोस्ट डिटेल्स: RRB ALP Recruitment 2024

यहा इस सेक्शन मे पदों से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। पदों को ज़ोन ओर RRB के आधार पर बांटा गया है साथ ही वर्गो के आधार पर सभी रिक्तियों को बांटा गया है।

पद का नामरिक्तियाँ
असिस्टेंट लोको पायलट
[Assistant Loco Pilot (ALP)]
5696
(UR – 2499, SC – 804, ST – 482, OBC – 1351, EWS – 560)

तो ये थी पदों से जुड़ी जरूरी जानकारी। अब आगे के पैराग्राफ मे Eligibility Criteria से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

पात्रता मापदंड: RRB ALP Vacancy 2024

यहा आपको योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी मिल जाएगी। इसमे Age Limit, Age Relaxation (Upper Age Limit), Educational Qualification जेसी जरूरी जानकारी शामिल है।

आयु सीमा व आयु मे छूट: RRB ALP Notification 2024

  • अभ्यर्थी की आयु – 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • SC/ ST – 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • OBC – 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • यहा सिर्फ ऊपरी आयु सीमा मे छुट दी गई है।

शेक्षणिक योग्यता: RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024

इस विज्ञप्ति मे योग्य होने के लिए कुछ योग्यताए दी गई है। जो की निम्न है:

  • 10वीं पास/ SSLC ITI पास होना चाहिए या SSLC प्लस 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

तो ये है शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी अब मुख्य बात आती है की आखिर आवेदक को आवेदन करने के लिए कितनी Application form fees का भुगतान करना होगा।

नई सरकारी जॉब देखे: Army ASC Recruitment 2024: सेंटर (South) ग्रुप C भर्ती – योग्यता 10वीं पास

आवेदन शुल्क: RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2024

इस विज्ञप्ति मे आवेदन करने से पहले आवेदक को Examination fee से जुड़ी जरूरी जानकारी जान लेनी चाहिए उसके बाद आवेदन करना चाहिए।

  • सभी आवेदक के लिए 500 रुपये शुल्क रहेगा।
  • SC, ST, महिला, Transgender, EBC – 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

तो ये थी आवेदन शुल्क से जुड़ी जरूरी जानकारी। आगे के पैराग्राफ मे जानेंगे की एक आवेदक आखिर How To Apply for ALP Bharti 2024 नोटिफ़िकेशन तो चलिये देखते है।

नई विज्ञप्ति देखे: CISF Vacancy 2024: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – ASI बम्पर भर्ती जारी

आवेदन प्रक्रिया: RRB Assistant Loco Pilot Bharti 2024

इस विज्ञप्ति मे आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई। स्टेप्स को फॉलो करना होगा। नीचे सबसे आसान तरीका बताया गया है। आवेदन करने से पहले योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी जरूर देखे। उसके बाद आवेदन करे।

  • सबसे पहले आवेदक को Indian Railways की वैबसाइट पर जाना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है)
  • उसमे रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर दबाना होगा।
  • ALP के advertisement दिखाई देगा। उसमे Apply करने के लिए form को खोले।
  • फॉर्म के अंदर पूछी गई आवश्यक जानकारी को भरे व दस्तावेजो को भरे।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • फिर फॉर्म को सबमिट करना होगा।

तो ये थी आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी अब आगे Salary से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

सैलरी: Pay Level

यदि इस सरकारी नोकरी मे नियुक्त होते है तो अभ्यर्थी को Level – 2 के हिसाब से 19,900 रुपये सैलरी दी जाएगी। सातवें वेतन आयोग के आधार पर।

नई वेकेंसी देखे: RRC Jaipur Railway Recruitment 2024: नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे भर्ती – आवेदन शुरू

आवश्यक जानकारी: RRB ALP Recruitment 2024

नई सरकारी नोकरियों की अपडेट Telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेन्टMinistry of Railway
Railway Recruitment Boards (RRB)
पोस्टAssistant Loco Pilot (ALP)
नोटिस CEN No.01/2024
आवेदन शुरू होने की तारीख
(Application Opening Date)
20-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(Form Submission Last Date)
19-02-2024
CBT – 1, CBT – 2, CBAT Exam Dateअपडेट कर दिया जाएगा
Indian Railway Official Websitehttps://indianrailways.gov.in/

यहा RRB ALP Recruitment 2024 के नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी हिन्दी मे बता दी है। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे जुड़ा कोई भी डाउट होने पर नीचे कमेंट मे जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *