Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024: सूचना सहायक – Exam Date

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 व Exam date की पूरी जानकारी देखे

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की तरफ से एक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। कुछ समय पहले Rajasthan Suchna Sahayak Vacancy 2024 जारी की गई थी। उसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब RSMSSB ने Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 व Exam date जारी कर दिया है।

सभी आवेदको को सूचित किया जाता है की प्रवेश पत्र व परीक्षा तिथि से जुड़ी जरूरी जानकारी आ गई है इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पूरा पढे ओर समझे।

Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2024 का notification को 16-01-2023 के दिन जारी किया गया था। इस विज्ञप्ति से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी यहा दी गई है।

डिपार्टमेंटराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद का नामसूचना सहायक सीधी भर्ती 2023
रिक्तियाँ2730 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख
(Registration Start Date)
27-01-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
(Apply Last Date)
02-03-2023
परीक्षा तिथि (Exam Date)21-01-2024
आधिकारिक वैबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
सैलरी/ Pay Scale26,300 /- रुपये – Level – 8

तो ये है कुछ बेसिक जानकारी जिससे सूचना सहायक भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी मिली होगी आपको अब आगे के पैराग्राफ मे देखेंगे की Examination date से जुड़ी जानकारी व साथ ही exam time/ schedule से जुड़ी पूरी जानकारी।

परीक्षा की तारीख व समय: Rajasthan Informatics Assistant Exam Date 2024

यदि आपने Suchna Sahayak Recruitment 2023 मे आवेदन कीया है तो आपको बता दे की Exam देने की date व Exam का timing से जुड़ी जरूरी जानकारी बोर्ड के द्वारा जारी कर दी गई है। नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है।

परीक्षा दिनांकपरीक्षा का समय
21-01-2024 (रविवार)सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक

यदी अभ्यर्थी परीक्षा देने जाने वाले है तो उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण instructions दिये गए है जो की निम्न है:-

  • अभ्यर्थी को परीक्षा के समय से 1 घंटे 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुचना होगा।
  • परीक्षा शुरू होने के समय से 1 घंटे पहले केंद्र मे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को Provisional E-Admit Card, नया फोटो, आधार कार्ड (जन्म तिथि होनी चाहिए) ले जाना अनिवार्य है।

नोट:- किसी विशेष स्थीती मे अभ्यर्थी के अन्य पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर आईडी की जरूरत पढ़ सकती है तो अभ्यर्थी सभी दस्तावेज़ साथ मे लेकर जाये।

तो ये थी परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी अब आगे के पैराग्राफ मे प्रवेश पत्र से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

प्रवेश पत्र: Suchna Sahayak Admit Card 2024

यहा इस पैराग्राफ मे Admit Card release होने की date बताई गई है। वेसे अब अभ्यर्थी सूचना सहायक एडमीट कार्ड को वैबसाइट से Download कर सकते है। प्रवेश पत्र की पूरी जानकार यहा नीचे दी गई है।

पद का नामप्रोविजनल ई-प्रवेश जारी होने की तिथि
सूचना सहायक14-01-2024

नई वेकेंसी जारी: ICDS Supervisor Vacancy 2024: योग्यता 12वी पास – ARI, RI, SFS, Amin आवेदन शुरू

सूचना सहायक का Admit Card कैसे Download करे?

अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दो जगह से Download कर सकता है। इन दोनों की प्रक्रिया नीचे बताई गई है। जिसे आप ध्यान से पढ़ कर एड्मिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Method – 1

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को RSMSSB उसमे Admit Card टैब पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Informatics Assistant Direct Recruitment 2023 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर दबाना होगा।
  • Get Admit Card का बटन दिखाई देगा उसके जरिये अगले पेज पर जाना होगा।
  • Application Number व जन्म तारीख डालकर Admit card को Download कर ले।

Method – 2

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को SSO Portal पर login करना होगा।
  • Recruitment Portal को open करना होगा।
  • Get Admit Card का ऑप्शन होगा उस पर दबाना होगा।
  • Application नंबर व DOB डालकर एड्मिट Card को save कर लेना है।

ये देखे: EMRS Admit Card 2024 Download Link: पीजीटी, टीजीटी, JSA व प्रवेश पत्र देखे

तो इस तरह से आप आसानी से Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024 को Download कर सकते है।

नई सरकारी नोकरियों की अपडेट Telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
RSMSSB Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
SSO Portalhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin

तो ये थी पूरी Admit Card से जुड़ी जानकारी। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होतो इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। कोई डाउट होने पर नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *