Army ASC Recruitment 2024: सेंटर (South) ग्रुप C भर्ती – योग्यता 10वीं पास

Army ASC Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे देखे

ASC सेंटर (साउथ), मिनिस्टरी ऑफ डिफ़ेंस ने एक नोटिफ़िकेशन जारी किया है। जो की Group C के पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। यहा इस पेज पर Army ASC Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे (in hindi) मे बताई गई है।

इस वेकेंसी की सभी जरूरी जानकारी जेसे आयु सीमा, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, शेक्षणिक योग्यता, व अन्य जरूरी पात्रता से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है।

पदों से जुड़ी जानकारी: Army ASC Recruitment 2024

इस नोटिफ़िकेशन मे काफी सारे पद दिये गए है व साथ ही अनेक रिक्तियाँ भी शामिल है। इन पदों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है। इसकी पूरी जानकारी नीचे आपको मिल जाएगी।

पद का नामरिक्तियाँ
Cook3
(ST – 2, OBC – 1)
Civilian Catering Instructor (CCI)3
(SC – 1)
MTS (चौकीदार)2
(ST – 2)
Tradesman Mate (Labour)8
(ST – 5)
Vehicle Mechanic1
(OBC – 1)
Civilian Motor Driver9
(ST – 5, OBC – 1)
Cleaner4
(ST – 2, OBC – 1)
Leading Fireman1
(OBC – 1)
Fireman30
(UR – 15, SC – 3, ST – 1, OBC – 8, EWS – 3)
Fire Engine Driver (FED)10
(UR – 2, SC – 3, ST – 2, OBC – 2, EWS – 1)

तो ये है पदों से जुडी जरूरी जानकारी। अब आगे के पैराग्राफ मे Eligibility Criteria से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

पात्रता मापदंड: Army ASC Centre South Recruitment 2024

यहा इस सेक्शन मे आर्मी एएससी भर्ती 2024 मे आवेदन करने से पहले ध्यान रखने योग्य योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई है। इसमे Age Limit, Age Relaxation, Educational Qualification व अन्य योग्यता से जुडी जानकारी शामिल है।

आयु सीमा व आयु मे छूट: ASC Center Bangalore Recruitment 2024

  • उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (सभी पदों के लिए)
  • सिर्फ Civilian Motor Driver पद के लिए उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • SC/ ST अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • OBC अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्ष की छूट,

शेक्षणिक योग्यता: ASC Centre South Recruitment 2024

  • Cook : 10वीं पास हो + भारतीय खाना बनाने का ज्ञान होना चाहिए,
  • Civilian Catering Instructor : केटरिंग मे डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए,
  • MTS (Chowkidar) : 10वीं कक्षा पास होना चाहिए,
  • Tradesman Mate (Labour) : 10वीं क्लास पास हो,
  • Vehicle Mechanic : 10वीं पास हो + 1 साल अनुभव + अभ्यर्थी को English ओर हिन्दी मे टूल्स व वाहनों के नाम ओर नंबर पढ़ने आना चाहिए।
  • Civilian Motor Driver : 10वीं पास या उसके बराबर + भारी व हल्के वाहन का ड्राइविंग लाईसेंस होना चाहिए।
  • Cleaner : 10वीं पास हो,
  • Fireman : 10वीं पास होना चाहिए,
  • Fire Engine Driver : 10वीं पास + कम से कम 3 वर्ष का भारी वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए + ड्राइविंग लाईसेंस होना चाहिए।
  • Leading Fireman : 10वीं पास होना चाहिए।

तो ये थी योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी। यदि आवेदन करना चाहते है तो उसके पहले Application form fees की जानकारी ले लेनी जरूरी है। इसकी जानकारी अगले पैराग्राफ मे देखेंगे।

प्रवेश पत्र जारी देखे: Rajasthan Suchna Sahayak Admit Card 2024: सूचना सहायक – Exam Date

आवेदन शुल्क: Army ASC Centre South Group C Recruitment 2024

यदि आप इस आर्मी एएससी सेंटर साउथ वेकेंसी 2024 मे आवेदन करना चाहते है तो सबसे मुख्य बात यही है की आवेदन fee क्या लगेगी। तो हम यहा बता दे की यदि इसमे आवेदन करते है तो कोई भी शुल्क देनी नहीं पड़ेगी। अर्थात नि:शुल्क आवेदन कर सकते है।

ये है आवेदन शुल्क से जुड़ी जरूरी जानकारी अब आगे देखेंगे की आखिर एक आवेदक How To Apply for this Vacancy इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

नई सरकारी नोकरी जारी: Pashu Paricharak Bharti 2024: पशु परिचर – 5934+ पद आवेदन शुरु

आवेदन प्रक्रिया: Army ASC Centre Group C Vacancy 2024

यहा नीचे आवेदन करने पूरी प्रक्रिया बताई गई है। इस प्रोसैस को आसान तरीके से समझाया गया है। आवेदन का तरीका Online नहीं बल्कि offline होने वाला है। तो इसे पहले ध्यान से पढे ओर फिर समझे।

  • आवेदक को सबसे पहले एक लिफाफे के टॉप पर पद का नाम लिखना (जिसके लिए apply कर रहे है।)
  • मार्क्स की जानकारी लिखनी है (10वीं के)
    • 50% के बराबर या कम होने पर (लाल पेन का use करना है)
    • 51% से 60% होने पर ब्लू पेन का उपयोग करना है।
    • 61% से ज्यादा होने पर काले पेन का उपयोग करना है।
  • लिफाफे मे अन्य जरूरी जानकारी लिखनी होगी।
  • Application के form (Performa) को वैबसाइट से download कर लेना है व आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
  • अंत मे उसे Postal Stamp लगाकर,
  • The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (South) – 2ATC, Agram Post, Bangalore -07 के पते पर भेजना होगा।

तो ये कुछ बेसिक जानकारी जिसके जरिये आवेदन किया जा सकता है यदि इस भर्ती मे चयन होता है तो सैलरी कितनी मिलेगी इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

नई वेकेंसी जारी: ICDS Supervisor Vacancy 2024: योग्यता 12वी पास – ARI, RI, SFS, Amin आवेदन शुरू

सैलरी: Pay Matrix Level

  • Cook/ CCI/ Vehicle Mechanic/ CMD/ Fireman: 19,900 रुपये, Level – 2,
  • Cleaner/ Tradesman Mate/ MTS: 18,000 रुपये, लैवल – 1,
  • FED/ Leading Fireman: 21,700 रुपये, लैवल – 3,

तो ये थी सैलरी से जुड़ी जानकारी व किस लैवल के आधार पर दी जाएगी इसकी पूरी जानकारी यहा दे दी गई है।

आवश्यक जानकारी: Army ASC Recruitment 2024

नई सरकारी नोकरियों की अपडेट Telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेन्टGovernment Of India
Ministry Of Defence
ASC Centre (South) – 2ATC
कुल पद71
Exam Dateअपडेट कर दिया जाएगा
Admit Card/ Call Lettersअपडेट कर दिया जाएगा
आवेदन शुरू होने की तारीख
(Application Submission Start Date)
13-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(Last Date)
02-02-2024 (05:00 PM)
Indian Army की Official वैबसाइटhttps://indianarmy.nic.in/

यहा आपने देखा Army ASC Recruitment 2024 के नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी हिन्दी मे उम्मीद है की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे ज्यादा से ज्यादा share करे व कोई डाउट होने पर नीचे कमेंट करे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति मे देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *