RPSC Archives Department Recruitment 2024: बम्पर भर्ती – आवेदन शुरू

RPSC Archives Department Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi देखे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने राज्य अभिलेखागार, बीकानेर के लिए विभिन्न पदों के लिए रिक्तियाँ निकाली गई है। यहा RPSC Archives Department Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे (in Hindi) मिल जाएगी।

इस विज्ञप्ति की सारी जरूरी योग्यता से जुड़ी नीचे मिल जाएगी। इसमे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, परीक्षा तारीख, admit card, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जरूरी जानकारी शामिल है।

पोस्ट डिटेल्स: Archives Department Recruitment 2024

इस सेक्शन मे पदों से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। पदों मे काफी रिक्तियाँ दी गई है। व रिक्तियों को विभिन्न वर्गो के आधार पर बांटा गया है।

पद का नामरिक्तियाँ
पुरालेखपाल
(Archivist)
3
(UR – 1, OBC – 1, EWS – 1)
शोध अधिकारी
(Research Officer)
1
(UR – 1)
सहायक पुरालेखपाल
(Assistant Archivist)
2
(UR – 2)
शोध अध्येता
(Research Scholar)
1
(UR – 1)
रसायनज्ञ
(Chemist)
1
(UR – 1)

ये थी पदों से जुड़ी जरूरी जानकारी। अब अगले पैराग्राफ मे आपको Eligibility Criteria से जुड़ी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

पात्रता मापदंड: Archives Department Vacancy 2024

यहा पर आपको पात्रता से जुड़ी जरूरी जानकारी मिल जाएगी। जेसे की age limit, age relaxation (upper age limit), educational qualification व अन्य जरूरी योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

आयु सीमा व आयु मे छूट: Archives Department bharti 2024

  • अभ्यर्थी की आयु – न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • SC, ST, BC, MBC, EWS, महिला (Gen) – 5 वर्ष की छूट दी गई है। (अधिकतम आयु मे)
  • महिला: SC, ST, BC, MBC, EWS – 10 वर्ष की छूट।

तो ये आयु सीमा व आयु मे छूट सबंधित जरूरी जानकारी। अब आगे के पैराग्राफ मे Minimum Educational Qualification मे मिल जाएगी।

शेक्षणिक योग्यता: RPSC Recruitment 2024

1- पुरालेखपाल:

  • Modern History/ Medieval History/ Political Science मे M. A 2nd Class हो, व Persian/ Rajasthani का ज्ञान होना चाहिए,

होतो अच्छा है:

  • Archival Science मे डिप्लोमा या 2 वर्ष की इतिहास/ Political Science पढ़ाने का अनुभव
  • MA के साथ Archival Science मे डिप्लोमा।

2 – शोध अधिकारी:

History मे MA के साथ Archival Science मे डिप्लोमा होना चाहिए या History के अंदर 2nd Class MA हो व उसके साथ 2 वर्ष का archives मे अनुभव होना चाहिए या 2 वर्ष का teaching का अनुभव होना चाहिए।

3 – सहायक पुरालेखपाल/ शोध अध्येता:

इतिहास मे M.A. या कला (Arts) मे स्नातक डिग्री होनी चाहिए व उसके साथ Archive डिपार्टमेंट मे कार्य करने का 5/3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या Archival Science मे डिप्लोमा होना चाहिए।

4 – रसायनज्ञ:

  • Chemistry मे M.Sc. 2nd Class होना चाहिए

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी। अब आगे के पैराग्राफ मे आपको Application form fees की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

आवेदन शुल्क: RPSC Vacancy 2024 Notification

यदि इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते है तो उसके पहले One Time Registration fees की जानकारी होनी चाहिए। आवेदन शुल्क को वर्गो के आधार पर छूट दी गई है। इसकी पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

  • सामान्य – 600 रुपये /-
  • SC, ST, BA, MBC, EWS – 400 रुपये /-
  • दीव्यांगजन – 400 रुपये /-

तो ये थी आवेदन शुल्क से जुड़ी जरूरी जानकारी। आपको आगे के पैराग्राफ मे How to apply for this vacancy इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

नई विज्ञप्ति देखे: RRB ALP Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास – असिस्टेंट लोको पायलट

आवेदन प्रक्रिया: RPSC Bharti 2024

नीचे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है। इस प्रक्रिया को स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है। आवेदक को पूरी योग्यताए जाँचने के बाद ही आवेदन करना चाहिए।

  • सबसे पहले आवेदक को RPSC rajasthan की वैबसाइट पर जाना होगा(लिंक नीचे दिया गया है)।
  • Recruitment सेक्शन मे आवेदक को Link पर क्लिक करके आवेदन पत्र शुरू करना होगा।
  • या आवेदक SSO पोर्टल का उपयोग करके Recruitment Portal को खोले व उसमे OTR के जरिये रजिस्ट्रेशन करे व फॉर्म को खोल सकते है,
  • आवेदन पत्र मे पूछि गई आवश्यक जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भरे मे आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करे,
  • आवेदन पत्र के पंजीयन का शुल्क का भुगतान करे व फॉर्म को सबमिट कर दे,
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद रिसीप्ट को सेव करे एप्लिकेशन ID को सेव करके रखे।

तो इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते है। इस विज्ञप्ति के लिए यदि आप नियुक्त होते है तो क्या salary रहेगी तो इसकी पूरी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।

सैलरी: Pay Matrix

इस विज्ञप्ति मे अनेक पद दिये गए है यदि इनमे अभ्यर्थी का चयन होता है तो अभ्यर्थी को निम्न आधार पर सैलरी दी जाएगी:

  • पुरालेखपाल, शोध अधिकारी: पे मेट्रिक्स लेवल L-12,
  • रसायनज्ञ, शोध पुरालेखपाल, शोध अध्येता: पे मेट्रिक्स लेवल L-11
  • मासिक वेतन fix pay रहेगा।

नई वेकेंसी देखे: RRB ALP Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास – असिस्टेंट लोको पायलट

आवश्यक जानकारी: Archives Department Recruitment 2024

नई सरकारी नोकरियों की अपडेट Telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेंटराजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
कुल पद8
आवेदन शुरू होने की तारीख
(Application Start Form Date)
18-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(Last Date for Apply)
17-02-2024
RPSC Rajasthan की Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

तो ये थी Archives Department Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे। आशा है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। व कोई डाउट होने पर नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *