Gargi College Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास । DU Vacancy की जरूरी जानकारी देखे

Gargi College Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे देखे

हैलो दोस्तो, कैसे हो आप सभी? आज हम आपके लिए एक शानदार advertisement की जानकारी लेकर आए है। दिल्ली यूनिवरसीटी (DU) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहा आपको Gargi College Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी(in Hindi) मे मिल जाएगी।

इस वेकेंसी से जुड़ी जरूरी जानकारी नीचे दी गई है जेसे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड से जुडी सारी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी। तो चलिये धीरे धीरे एक जानकारी को समजते है ओर पढ़ते है।

पदों की जानकारी: Gargi College Recruitment 2024

यहा इस सेक्शन मे आपको पोस्ट की सारी डिटेल्स मिल जाएगी। ये विज्ञप्ति non teaching (गेर शिक्षण) permanent (स्थायी) पदो पर recruit करने के लिए निकाली गई है। इस विज्ञप्ति अनेक पद दिये गए है जिनके विभिन्न रिक्त पद दिये गए है साथ ही पदों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है। तो ये सभी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

पदरिक्तियाँ
वरिष्ठ वेयक्तिक सहायक1
प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान)1
प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान)1
(SC – 1)
कनिष्ठ सहायक2
(ST – 1, EWS – 1)
पुस्तकालय परिचर3
(PwBD – 1)
प्रयोगशाला परिचर15
( OBC – 2, EWS – 2, PwBD – 1)
कुल23

तो ये थी पदों से जुड़ी जानकारी अब आगे के पैराग्राफ मे आप देखेंगे Eligibility Criteria से जुड़ी जरूरी जानकारी।

पात्रता मापदंड: Gargi College Vacancy 2024

तो यहा इस सेक्शन मे आपको योग्यता से जुड़ी जानकारी मिलेगी। यदि आपको इस वेकेंसी के लिए आवेदन करना है तो अभ्यर्थी को नीचे दी गई योग्यताओ मे योग्य होना जरूरी है। यहा Age limit, Age relaxation(upper age limit) , educational qualification जेसी जानकारी मिल जाएगी।

आयु सीमा व आयु मे छूट: Gargi College Bharti 2024

विज्ञप्ति मे अधिकतम ऊपरी आयु सीमा की जानकारी दी गई है व ये आयु सीमा सिर्फ आरक्षित पदों के लिए है(DU/UGC rules)।

  • Senior Personal Assistant – 35 वर्ष
  • Laboratory Assistant (Botany) – 30 वर्ष
  • Laboratory Assistant (Chemistry) – 30 वर्ष
  • Junior Assistant – 27 वर्ष
  • Library Attendant – 30 वर्ष
  • Laboratory Attendant – 30 वर्ष

तो ये थी ऊपरी आयु सीमा से जुड़ी जानकारी। अब आगे आपको Educational Qualification से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

शेक्षणिक योग्यता: DU Vacancy 2024

Senior Personal Assistant:

  • स्नातक डिग्री (Graduation) होनी चाहिए।
  • न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • 100 वर्ड पर मिनट की स्पीड होनी चाहिए। (Average 10 मिनट)

Laboratory Assistant:

अभ्यर्थी 12 वीं पास होना चाहिए(Science विषय के साथ) या इसके बराबर या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

नोट – कोई भी डिग्री या कोर्स किया हो वो विज्ञान विषय मे किया होना चाहिए(संबन्धित विषय)।

Junior Assistant:

  • अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए(10+2) या इसके बराबर कोई कोर्स होना चाहिए।
  • कंप्यूटर मे 35 w.p.m. की स्पीड से English मे typing आनी चाहिए व 30 w.p.m. की स्पीड से हिन्दी मे टाइपिंग आनी चाहिए।

Library Attendant:

  • 10 वीं पास होना चाहिए या उसके बराबर कोई कोर्स होना चाहिए।
  • Library Science/ Library ओर Information Science मे certificate होना चाहिए।

Laboratory Attendant:

अभ्यर्थी 10 वीं पास होना चाहिए या उसके बराबर कोई कोर्स मे उत्तीर्ण होना चाहिए।

नोट – कोर्स मे विज्ञान विषय होना चाहिए।

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी अब आगे आपको application form fees से जूड़ि जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

नई सरकारी नोकरी जारी: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास – यहा देखे

आवेदन शुल्क: DU Recruitment 2024 Notification

यदि आप इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको form fee की जानकारी होना आवश्यक है। आवेदन शुल्क को वर्गो के आधार पर छूट दी गई है। इसकी पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

कैटेगरीFee
UR/ OBC1000 रुपये /-
SC/ ST/ EWS500 रुपये /-
महिला/ PwBDनि:शुल्क

तो ये थी आवेदन शुल्क से संबन्धित जानकारी अब आगे आप देखेंगे की एक आवेदक How To Online Apply for non teaching posts of DU तो चलिये देखते है।

नई विज्ञप्ति देखे: UIIC AO Recruitment 2024: योग्यता, सैलरी, फॉर्म फीस- जरूरी जानकारी देखे

आवेदन प्रक्रिया: DU Bharti 2024

यहा नीचे आपको बहुत ही आसान तरीका मिल जाएगा जिसको आप फॉलो करके आसानी से इस विज्ञप्ति के लिए आवेदन का सकते है। निचे स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी बताई गई है जिसे आप ध्यान से पढे ओर समझे फिर फॉलो करे।

  • सबसे पहले आवेदक को Gargi College की वैबसाइट पर जाना होगा(link नीचे दिया गया है)।
  • advertisement section मे आवेदक को पोस्ट मे apply करने के लिए form को खोलना होगा।
  • आवश्यक पूछि गई जानकारी को भरना होगा।
  • आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड कर ना होगा।
  • अंत मे फॉर्म की फीस का भुगतान करना होगा।
  • व फॉर्म को सबमिट कर देना है।

तो इस तरह से आप आसानी से इस विज्ञप्ति मे आवेदन कर सकते है याद रहे की आवेदन से पहले योग्यता की जांच जरूर कर ले। अब आगे आप salary से जुड़ी जानकारी देखेंगे।

सैलरी: Pay Level

यहा इस सेक्शन मे आपको सभी पदों के लिए सैलरी से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

  1. Library Attendant, Laboratory Attendant को Pay Level – 01 के आधार पर सैलरी दी जाएगी।
  2. Junior Assistant को Pay Level – 02 के आधार पर सैलरी दी जाएगी।
  3. Laboratory Assistant को Pay Level – 04 के आधार पर सैलरी दी जाएगी।
  4. Senior Personal Assistant को Pay Level – 07 के आधार पर सैलरी दी जाएगी।

नई वेकेंसी देखे: GSSSB Recruitment 2024: नोटिफ़िकेशन जारी – 4304+ पद | यहा देखे

आवश्यक जानकारी: DU Gargi College Recruitment 2024

नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेंटGargi College, University Of Delhi
कुल पद23
Admit Cardअपडेट कर दिया जाएगा
आवेदन शुरू होंने की तारीख (Form Start Date)4 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तारीख (Form Last Date)25 जनवरी
DU व Gargi College की Official Websitehttps://www.du.ac.in/
https://gargicollege.in/

तो ये Gargi College Recruitment 2024 के official notification की पूरी जानकारी hindi मे उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। जाने से पहले पोस्ट को share करे व कोई भी डाउट हो तो नीचे कमेंट मे जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *