Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास – यहा देखे

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024 के notification की जानकारी देखे

हैलो दोस्तो, आज आपके लिए एक बेहतरीन खबर लाए। विधान सभा सचिवालय बिहार ने एक advertisement जारी किया है। उस विज्ञप्ति ने अनेक पदों के साथ विभिन्न रिक्तियाँ दी गई है। यहा आपको BIhar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे(In Hindi) मे मिल जायेगी।

यहा इस विज्ञाप्ति मे आपको आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व अन्य पात्रता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिये एक एक जरूरी जानकारी की तरफ बढ़ते है।

पदो की जानकारी: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024

यहा इस वेकेंसी मे काफी सारे पद दिये गए है उनमे अनेक रिक्तियाँ भी दी गई है। साथ ही रिक्तियों को अनेक वर्गो के आधार पर बांटा गया है। Post की पूरी details नीचे आपको मिल जाएगी।

पदरिक्तियाँ
Security Guard80
(UR-6, EWS-08, BC-19, EBC-25, SC-20, ST-02)
Data Entry Operator40
(UR-11, EWS-04, BC-07, EBC-09, SC-08, ST-01)
Driver09
(EWS-01,BC-02, EBC-04, SC-02)
Office Attendant54
(EWS-02, BC-15, EBC-20, SC-14, ST-03)

तो ये थी पदों से जुड़ी जरूरी जानकारी अब आप आगे जानेंगे की इस विज्ञप्ति मे योग्य होने के लिए क्या Eligibility Criteria दिया गया है तो चलिये देखते है।

पात्रता मापदंड: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment 2024

तो दोस्तो यदि आप इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते है। तो ये जानकारी आपके लिए काफी जरूरी है। यदि आप योग्य होते है तभी ही आप इस विज्ञप्ति मे आवेदन कर सकते है यहा नीचे योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी दिखाई देगी। इसमे Age Limit, Age Relaxation, Educational Qualification व अन्य जरूरी जानकारी शामिल है।

आयु सीमा: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Bharti 2024

  • Security Guard: 18 से 25 वर्ष की उम्र (01-01-2024 से गणना)
  • Driver, Office Attendant, DEO पद: 18 वर्ष से 37 वर्ष की उम्र सीमा दी गई है।(01-08-2023 तक गणना)

शेक्षणिक योग्यता: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Notification 2024

  • Security Guard – 10+2/ 12 वीं पास होना चाहिए।
  • Data Entry Operator – 10+2/ 12 वीं पास होना चाहिए। व 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे कंम्यूटर मे टाईपिंग की स्पीड होनी चाहिए।
  • Office Attendant – 10वीं पास होना चाहिए।
  • ड्राईवर – 10वीं पास होना चाहिए व साथ ही LMV/ HMV ड्राइविंग लाईसेंस होना चाहिए।

तो ये थी योग्यता से जुड़ी जानकारी अब बात करते है। यदि आप आवेदन करते है तो Application form fees क्या लगेगी देखते है।

नई विज्ञप्ति: BIS Vacancy 2024: सैलरी, आयु सीमा, योग्यता, Last date – सभी जानकारी देखे

आवेदन शुल्क: Security Guard Vacancy 2024

यदी आप आवेदन करते है तो एक बात जान लेनी जरूरी है की यहा दी गई हर पद का आवेदन शुल्क भिन्न भिन्न हो सकता है इसीलिए इस जानकारी को ध्यान से देखे व पढे।

  • सेक्युर्टी गार्ड – [ Gen/ OBC/ EWS – 675 रुपये / – , SC/ ST – 180 रुपये /- ]
  • ड्राईवर, ऑफिस अटेंडेंट – [ Gen/ OBC/ EWS – 400 रुपये/- , SC/ ST – 100 रुपये /-]
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर – [ Gen/ OBC/ EWS – 600 रुपये /-, SC/ ST – 150 रुपये /-]

तो ये थी form fee से जुड़ी जरूरी जानकारी। अब आप अगले प्रग्राफ मे देखेंगे तो जानेंगे की How To apply for Vidhan Sabha Vacancy 2024 तो चलिये देखते है।

आवेदन प्रक्रिया: विधान सभा वेकेंसी 2024

यहा नीचे आपको भर्ती मे आवेदन करने की सबसे आसान ट्रिक बताई हुई है जिसे आप ध्यान से पढे। व आवेदन करने से पहले योग्यता संबन्धित आवश्यक जानकारी ऊपर से जरूर ले लेवे उसके बाद आवेदन करे। नीचे स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई गई है।

  • सबसे पहले आवेदक को BVSCAP वैबसाइट पर जाना होगा(लिंक नीचे दिया गया है)।
  • वैबसाइट पर सभी पदों का नाम दिखाई देगा जीस भी पद के लिए आवेदन करना हो उसे चुने व “Apply now” पर दबादे।
  • यदि आवेदक पहले से registered हो तो login करे व अन्यथा register here पर दबा कर रजिस्ट्रेशन करे।
  • फिर login id व password डालकर लॉगिन करे।
  • उसके बाद आवेदक को आवश्यक जानकारी को फॉर्म मे भरनी होगी व आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत मे एक Receipt मिलेगी उसे download कर लेना। व प्रिंट करवा लेनी है।

तो इस प्रकार से कोई भी अभ्यर्थी किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकता है बस यहा दी गई जानकारी को ध्यान से पढे ओर फिर फॉलो करे।

नई वेकेंसी: Kasturba Gandhi School Vacancy 2024: KGBV नोटिफ़िकेशन जारी

आवश्यक जानकारी: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024

डिपार्टमेंटBihar Legislative Assembly Secretariat
नई सरकारी नोकरियों की अपडेट WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Join Link
कुल पद183 पद
आवेदन शुरू होने की तारीख ( Apply Start date)01-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख ( Last Date)21-01-2024
आवेदन के लिए वैबसाइट का linkhttps://bvscap.in/

तो यहा आपने देखा Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024 की पूरी जानकारी। यहा पूरी जानकारी सारी नोटिफिकेशन के आधार पर बताई गई है। उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। व कोई डाउट होतो नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *