Kasturba Gandhi School Vacancy 2024: KGBV नोटिफ़िकेशन जारी

Kasturba Gandhi School Vacancy 2024 के पूरे notification की जानकारी देखे

हैलो दोस्तो, आज हम आपके लिए लाये है एक बेहतरीन शानदार वेकेंसी। यहा हम आपको Kasturba Gandhi School Vacancy 2024 के notification की पुरी जानकारी हिन्दी मे बताएँगे(In Hindi)। ये विज्ञप्ति कस्तूरबा गांधी बालिका विध्यालय मे शेक्षिक व गेर शेक्षिक रिक्तियों मे भर्ती करने हेतु निकाली गई है।

यहा आपको इस भर्ती की आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, व अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिये एक एक करके आपको बताते है।

पदों की जानकारी: Kasturba Gandhi School Vacancy 2024

यहा इस सेक्शन मे आपको पदों से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी साथ ही पदों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है तो सारी रिक्तियाँ नीचे दर्शाई गई है।

पदरिक्तियाँ
पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – भाषा02 (UR – 1, ST – 1)
पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – गणित04 (ST – 4)
पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान03 (UR – 2, ST – 1)
पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – सामाजिक विज्ञान02
पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) – लेखपाल – सह – कम्यूटर ऑपरेटर02 (UR – 1, ST – 1
कुल पद13

तो ये थी पदों से जुड़ी जानकारी। तो अब बात करते है Eligibility criteria की आखिर क्या योग्यता होनी चाहिए आवेदन करने को तो चलिये देखते है।

पात्रता मानदंड: Kasturba Gandhi School Recruitment 2024

कस्तूरबा गांधी मे नियुक्त होने के लिए कुछ योग्यता व मापदंड सेट किए गए है। यदि अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य है तो वो आवेदन कर पाएगा लेकिन उसके पहले योग्यता जान लेनी जरूरी है यहा आपको Age limit, age relaxation व educational qualification से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

आयु सीमा: Kasturba Gandhi School Bharti 2024

यहा आपको उम्र सीमा से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी व उपरी आयु सीमा मे कुछ वर्गो के आधार पर आयु मे छूट दी गई है तो उसकी जानकारी भी शामिल है।

  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम उम्र 35 वर्ष दी गई है।
  • UR/ EWS/ BC-I/ BC-II – 38 वर्ष अधिकतम आयु सीमा मे छूट
  • SC/ ST – 40 वर्ष अधिकतम आयु सीमा मे छूट
  • PwBD – वर्ग के आधार पर 10 वर्ष की छुट

तो ये आयु सीमा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी अब अगले पैराग्राफ मे आप Educational Qualification की जानकारी देखेंगे।

शेक्षणिक योग्यता: Kasturba Gandhi School Notification 2024

यहा आपको शेक्षणिक योग्यता से जुडी जानकारी मिलेगी। ये जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है इसे ध्यान से देखे।

  1. न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए (Graduate)। व TET (अध्यापक पात्रता परीक्षा) मे उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी/हिन्दी शिक्षिका के लिए)
  2. TET शारीरिक शिक्षिका के लिए अनिवार्य नहीं है।
  3. बी. कॉम(स्नातक डिग्री) मे 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। व 1 वर्षीय कम्यूटर कोर्स मे उत्तीर्ण होना चाहिए(PGDCA/ DCA/ इसके बराबर) साथ ही हिन्दी व अंग्रेजी मे typing आनी चाहिए व tally software का ज्ञान होना चाहिए।

नोट: – यहा दी गई विज्ञप्ति मे सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है। व ये विज्ञप्ति संविदा (Contract basis) पर भर्ती करेगी।

यहा आपने शेक्षणिक योग्यता की जानकारी देखी है। अब आगे आप application form fees व आवेदन कैसे करे(How to apply) इसकी पूरी जानकारी नीचे देखेंगे।

नई विज्ञप्ति देखे: Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024: योग्यता 12वीं पास – अग्निवीर भर्ती

आवेदन प्रक्रिया: KGBV Vacancy 2024

यहा नीचे हमने बिलकुल आसान तरीका बताया हुआ है की कैसे आप इस के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन का मोड ऑफलाइन रहेगा। इसीलिए इसे ध्यान से देखे व समझे।

  • सबसे पहले आवेदक को NIC sahibganj वैबसाइट से form को Download करना होगा।(लिंक नीचे दिया गया है)
  • 23×10 से.मी का लिफाफा अपना पता लिख कर तेयार करना होगा।
  • पद के आधार पर सभी आवश्यक दस्तावेजो की कॉपी को फॉर्म के साथ जोड़ देना है।
  • लिफाफे के ऊपर आवेदक को लाल रंग से पद का नाम, कोटी को लिखना होगा।
  • आवेदन लिफाफे पर पता लिख कर – “जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, परियोजना, साहेबगंज म.वि. पुलिस लाइन परिसर, साहेबगंज, झारखंड, पिन कोड-816109 ” इस पते पर डाक द्वारा भेजना होगा।

यदि आप वैबसाइट पर फॉर्म नहीं ढूंढ पाते है तो फॉर्म का प्रारूप झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, साहेबगंज के सूचना पट पर देख सकते है। व अब आगे के पैराग्राफ मे आप salary से जुड़ी जानकारी देखेंगे तो चलिये देखते है।

सैलरी: KGBV Recruitment 2024

यदि आप इस वेकेंसी मे चयनित होते है तो आपको बता दे की ये संविदा के आधार पर 15,840 रुपये हर महीने दिये जाएँगे। व 3 वर्ष की सर्विस होने के बाद हर महीने 50% की वृद्धि दी जाएगी।

नई वेकेंसी देखे: BIS Vacancy 2024: सैलरी, आयु सीमा, योग्यता, Last date – सभी जानकारी देखे

आवश्यक जानकारी: Kasturba Gandhi School Vacancy 2024

डिपार्टमेंटझारखंड शिक्षा परियोजना साहेबगंज
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp Group पर पायेWhatsApp Group Link
रिक्तियाँ13
आवेदन शुरू होने की तारीख
(Application Start Date)
22-12-2023
आवेदन की अंतिम तारीख
(Application Last Date)
16-01-2024
KGBV Official Websitehttp://www.kgbv.upsdc.gov.in/

तो यहा आपने Kasturba Gandhi School Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी देखी। उम्मीद है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इसे ज्यादा से ज्यादा share करे व कोई भी डाउट हो तो नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *