Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024: योग्यता 12वीं पास – अग्निवीर भर्ती

Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे देखे

हैलो दोस्तो, भारतीय वायु सेना ने एक नोटिफ़िकेशन जारी किया है। यहा आपको Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे मिलेगी। जिसमे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी व अन्य जरूरी जानकारी शामिल है।

यहा दी गई सम्पूर्ण जानकारी विज्ञप्ति के आधार पर दी गई है। तो सबसे पहले पदों की पूरी जानकारी ले लेते है, तो चलिये शुरू करते है।

पोस्ट डिटेल्स: Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024

यहा इस विज्ञप्ति मे दी गई पदों की जानकारी नीचे मिल जाएगी। आपको पता चल जाएगा की पद कितने है व पद कोनसे तो चलिये देखते है।

पोस्ट ऑफरिक्तियाँ
Indian Air forceअपडेट कर दिया जाएगा

तो ये है पदो से जुड़ी जरूरी जानकारी। तो चलिये अब अगले टॉपिक को समझते है। अगले पैराग्राफ मे आपको eligibility criteria अर्थात पात्रता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

पात्रता मानदंड: IAF Vacancy 2024

तो दोस्तो यहा आपको पात्रता मानदंड से जुड़ी जानकारी मिलेगी। इस विज्ञप्ति मे यदि आवेदन करना है तो यहा बताई गई सभी योग्यताए एक आवेदक मे होनी चाहिए। यहा Age Limit, Educational Qualification जेसी जरूरी योग्यताये दी गई है।

आयु सीमा: Airforce Agniveer new Vacancy 2024

  • अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2004 से पहले का नहीं होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए।

शेक्षणिक योग्यता: Indian Airforce Agniveer Recruitment 2024

यहा नीचे योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी मिल जाएगी। इस वेकेंसी मे योग्य होने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताए दी गई है जो एक आवेदक मे होनी चाहिए जो की निम्न है।

विज्ञान विषय

न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ गणित, Physics, English के साथ 12 वीं पास/ या उसके बराबर होना चाहिए। या 3 वर्ष की डिप्लोमा डिग्री(50% मार्क्स सभी विषय व 50% मार्क्स अँग्रेजी)

अन्य विषय

  • 12वीं पास या उसके बराबर
  • न्यूनतम 50% मार्क्स सभी विषय मे व अंग्रेजी मे न्यूनतम 50% मार्क्स

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी। यदि आप इस योग्यता मे फूलफिल कर ते है तो आवेदन करने से पहले Application form fees/ Examination Fee की जानकारी ले लेना बहुत जरूरी है। तो चलिये fee को देखते है।

आवेदन शुल्क: IAF Recruitment 2024

Agnipath Vayu Vacancy 2024 मे आवेदन करने के लिए कुछ आवेदन शुल्क अर्थात परीक्षा का शुल्क देना पड़ेगा। उसकी पुरी जानकारी मिल जाएगी।

  • परीक्षा शुल्क – 500 रुपये / –
  • साथ ही GST भी भुगतान करना होगा।

तो ये आवेदन शुल्क से जुडी जरूरी जानकारी अब आप अगले टॉपिक मे देखेंगे की आखिर इस विज्ञप्ति के लिए Online आवेदन कैसे करे(How to Apply)। तो चलिये देखते है।

नई वेकेंसी देखे: DSSSB Vacancy 2024: PGT टीचर भर्ती – नोटिफ़िकेशन जारी

आवेदन प्रक्रिया: IAF Bharti 2024

यहा नीचे आपको IAF मे आवेदन करने के लिए एक आसान प्रक्रिया दिखाई देगी। ये ट्रिक काफी आसान शब्दो मे बताई गई है। सारी प्रोसैस को स्टेप बाई स्टेप पढे ओर समझे।

  • सबसे पहले आवेदक को Agnipathvayu cdac की official वैबसाइट पर जाना होगा।
  • आवेदक को Candidate login पर क्लिक करके login करना होगा। यदि रजिस्टर नहीं किया हो तो रजिस्टर कर ले।
  • वेकेंसी मे अप्लाई के लिए form को खोलना होगा।
  • जरूरी पूछि गई जानकारी को भरना होगा व आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • तो अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ओर फॉर्म को सबमिट कर देना है।

तो इस तरह से आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है व याद रहे योग्यता के आधार पर व विषय के आधार पर दस्तावेजो का सही चयन करके अपलोड करे।

सैलरी: Indian Airforce Agniveer Notification 2024

यदि आप इस सरकारी नोकरी मे नियुक्त होते है तो अभ्यर्थी को 30,000 रुपये हर महीने के हिसाब से दिये जाएंगे साथ ही हर साल सैलरी मे increment भी होगा।

नई वेकेंसी देखे: ICSSR Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास – विज्ञप्ति देखे

आवश्यक जानकारी: Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024

नामIndian Air Force
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
Exam Dateअपडेट कर दिया जाएगा
Admit Cardअपडेट कर दिया जाएगा
आवेदन शुरू होने की तारीख( Starting Date)17 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तारीख( Last Date)06 फरवरी 2024
Agnipathvayu official वैबसाइटhttps://agnipathvayu.cdac.in/

तो यहा इस article मे आपको Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024 के नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी हिन्दी मे मिल गई होगी। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि कूछ डाउट होतो नीचे कमेंट मे जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *