ICSSR Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास – विज्ञप्ति देखे

ICSSR Recruitment 2024 के नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी पाये

हैलो दोस्तो, आज हम आपके लिए एक वेकेंसी की जानकारी लाये है। Indian Council Of Social Science Research के लिए कुछ पदों पर नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। यहा ICSSR Recruitment 2024 के notification की जानकारी हिन्दी मे (In Hindi) मिल जाएगी।

इस विज्ञप्ति की आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जरूरी जानकारी मिलेगी।

पदों की जानकारी: ICSSR Recruitment 2024

यहा इस वेकेंसी मे काफी सारे पद दिये गए जिनमे अनेक रिक्तियाँ भी शामिल है। साथ ही इन रिक्तियों को वर्गो के आधार पर बांटा गया भी है। तो चलिये Post Details की जानकारी समझते है:

पद का नामरिक्तियाँ
Assistant Director
(Research)
8
(UR – 5, SC – 1, OBC – 2)
Research Assistant14
(UR – 8, SC – 1, OBC – 3, ST – 1, EWS – 1)
Lower Division Clerk
(LDC)
13
(UR – 7, SC – 2, OBC – 2, ST – 1, EWS – 1)

तो ये है पदों से जुड़ी जानकारी अब अगले पैराग्राफ मे आपको Eligibility Criteria की जानकारी देखने को मिल जाएगी।

पात्रता मानदंड: ICSSR Vacancy 2024

यहा आपको इस पैराग्राफ मे योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। इस वेकेंसी मे योग्य होने के लिए कुछ न्यूनतम Educational Qualification, Age Limit दी गई है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

आयु सीमा: आईसीएसएसआर भर्ती 2024

  • असिस्टेंट डाइरेक्टर – अधिकतम आयु 40 वर्ष दी गई है।
  • रिसर्च असिस्टेंट – आयु न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष दी गई है।
  • लोवर डिविजन क्लर्क – उम्र अधिकतम 18 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

शेक्षणिक योग्यता: ICSSR Notification 2024

यहा इस वेकेंसी मे काफी सारे पद है जिसकी अलग अलग शेक्षणिक योग्यताए दी गई है। नीचे वन बाई वन पद के जरिये शेक्षणिक योग्यता बताई हुई है।

असिस्टेंट डाइरेक्टर(रिसर्च):

  • Social Science मे मास्टर डिग्री होनी चाहिए।(Second Class)
  • 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।

रिसर्च असिस्टेंट:

न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ MA की डिग्री होनी चाहिए(Social Science)।

लोवर डिविजन क्लर्क:

  • दसवीं पास या उसके बराबर।
  • न्यूनतम 30 वर्ड पर मिनट की typing स्पीड होनी चाहिए।

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी। अब अगले पैराग्राफ मे आपको Application form fees की जानकारी मिलेगी।

नई सरकारी नोकरी देखे: Airport Authority of India Vacancy 2024: योग्यता 12वीं पास – पूरी जानकारी देखे

आवेदन शुल्क: ICSSR LDC Recruitment in Hindi 2024

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के लिए निकाली गई भर्ती मे आवेदन करने के लिए कुछ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। फॉर्म fee की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • LDC – 800 रुपये शुल्क, SC/ ST के लिए 400 रुपये /- शुल्क
  • Research Assistant – 1000 रुपये शुल्क, SC/ ST – 500 रुपये/- शुल्क
  • Assistant Director – 1500 रुपये शुल्क, SC/ ST – 750 रुपये शुल्क

तो ये है आवेदन शुल्क से संबन्धित जानकारी अब बात आती है How to Apply for This advertisement तो इसकी पूरी प्रोसेस नीचे बताई गई है।

नई वेकेंसी देखे: NHRD Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास – पूरी जानकारी देखे

आवेदन प्रक्रिया: आईसीएसएसआर वेकेंसी 2024

यहा नीचे आपको आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया बताई गई है। ये सारी प्रोसैस बिलकुल आसान स्टेप्स मे बताई गई है जिसे आप ध्यान से पढे ओर समझे।

  • सबसे पहले आवेदक को ICSSR वैबसाइट मे जाना होगा।
  • उसमे Recruitment पोर्टल पर जाना होगा।
  • वेकेंसी को चुन कर Apply Online बटन पर दबाना होगा।
  • फॉर्म खुलने के बाद आवश्यक जानकारी को भरे व दस्तावेजो को अपलोड कर ना होगा।
  • अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। फिर फॉर्म को सबमिट कर देना।

तो इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते है यदि आपका चयन इसमे हो जाता है तो salary क्या रहेगी इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

सैलरी: Pay Matrix

हर पद के लिए अलग अलग पे मेट्रीक्स दी गई है व भीन्न भिन्न लेवल दिये गए है तो इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • असिस्टेंट डाइरेक्टर (रिसर्च) – लैवल 10, 56100 – 177500 रुपये/-
  • रिसर्च असिस्टेंट – लैवल 6, 35400 – 112400 रुपये /-
  • एलडीसी – लैवल 2, 19900 – 63200 रुपये / –

नई विज्ञप्ति जारी: DSSSB Vacancy 2024: PGT टीचर भर्ती – नोटिफ़िकेशन जारी

आवश्यक जानकारी: ICSSR Recruitment 2024

नामIndian Council Of Social Science Research
नई सरकारी वेकेंसी की जानकारी WhatsApp Group मे पाये WhatsApp Group Link
कुल रिक्तियाँ35 पद
Written test/ Exam Dateअपडेट कर दिया जाएगा
आवेदन शुरू होने की तारीख(Starting Date)04-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख (Apply Last Date)05-02-2024
ICSSR Official Websitehttp://www.icssr.org/

तो ये थी ICSSR Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी। उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, इसे ज्यादा से ज्यादा share करे व कोई डाउट हो तो नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *