Airport Authority of India Vacancy 2024: योग्यता 12वीं पास – पूरी जानकारी देखे

airport authority of India vacancy 2024 की पूरी जानकारी हिन्दी मे पाये

हैलो दोस्तो, आज हम आपके लिए लाये है एक शानदार विज्ञप्ति की जानकारी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने Notification जारी कीया है। Airport Authority Of India Vacancy 2024 के नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी आपको हिन्दी मे(In Hindi) यहा मिल जाएगी।

AAI Vacancy 2024 से जुड़ी सारी जानकारी जेसे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, पात्रता, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया ओर इससे जुड़ी सारी जानकारी यहा नीचे मिल जाएगी। तो चलिये शुरू करते है ओर देखते है एक एक करके सारे टॉपिक को।

पदों की जानकारी: Airport Authority Of Vacancy 2023

यहा इस सेक्शन मे आपको Post Details मिल जाएगी जेसे की पदों की संख्या व पद का नाम साथ ही पदों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है तो उन सभी को यहा टेबल के माध्यम से बताया गया है।

पद का नामरिक्तियाँ
जूनियर असिस्टेंट(फ़ायर सर्विस)73
(UR-40, EWS-6, OBC-18, SC-2, ST-7)
जूनियर असिस्टेंट(ऑफिस)2
(UR-1, OBC-1)
सीनियर असिस्टेंट(अकाउंट्स)19
(UR-8, EWS-2, OBC-4, SC-3, ST-2)
सीनियर असिस्टेंट(इलेक्ट्रोनिक्स)25
(UR-13, EWS-2, OBC-4, SC-4, ST-2)

तो ये है पदों से जुड़ी जानकारी ओर खास बात ये है की ये पदों की संख्या बढ़ भी सकती है तो चलिये अब अगली मुख्य जानकारी की तरफ बढ़ते है।

पात्रता मानदंड: AAI Recruitment 2023

यहा इस सेक्शन मे आपको नोटिफ़िकेशन से जुड़ी काफी अहम जानकारी मिलेगी। यहा Eligibility Criteria बताया गया है। याने इस वेकेंसी के लिए आवेदक के अंदर क्या क्या योग्यताए होनी चाहिए। इनमे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता व अन्य योग्यताए शामिल रहेगी।

आयु सीमा: AAI Bharti 2024

इस वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए Age Limit बताई गई है व साथ ही age relaxation याने कुछ वर्गो के लिए ऊपरी आयु सीमा मे छूट भी दी गई है(Upper age limit) इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:

  • अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए (20-12-2023 के आधार पर)
  • OBC – 3 वर्ष छूट
  • SC व ST – 5 वर्ष की छूट
  • PwBD – 10 वर्ष की छूट

तो ये थी उम्र सीमा से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी अब आप अगले पैराग्राफ मे Educational Qualification से जुड़ी जरूरी जानकारी देखेंगे।

नई वेकेंसी देखे: LIC Housing Finance Vacancy 2023: जरूरी जानकारी यहा देखे

शेक्षणिक योग्यता: Airport Authority Of India Recruitment 2023

इस पैराग्राफ मे आपको शेक्षणिक योग्यता की जानकारी मिलेगी। आवेदन करने से पहले शेक्षणिक योग्यता की जानकारी ले लेना आवश्यक है तो चलिये जानते है:

Junior Assistant (Fire Service):

– 10 वीं पास + 3 साल का डिप्लोमा (Mechanical/ Automobile/ Fire) या 12 वीं पास

Junior Assistant (Office):

– स्नातक पास होना चाहिए।

Senior Assistant (Electronics):

– इलेक्ट्रोनिक्स/ टेलेकम्युनिकेशन/ रेडियो इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा होना चाहिए।

Senior Assistant (Accounts):

– बी. कॉम मे स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी अब बात करते है यदि आप इस वेकेंसी मे आवेदन करते है तो क्या application form fees लगेगी। चलिये देखते है।

आवेदन शुल्क: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया रिक्रूटमेंट 2024

इस विज्ञप्ति मे आवेदन करने के लिए कुछ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा साथ ही अलग अलग कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क भी भिन्न भिन्न रखा गया है इसकी पूरी जानकारी नीचे आपको मिल जाएगी।

  • आवेदन शुल्क – 1000 रुपये /-
  • महिला/ SC/ ST/ PwBD आवेदन नि:शुल्क है।

एक बार फीस का भुगतान करने पर किसी भी तरह से वापस Fee रिफ़ंड नहीं होगी। तो ये थी आवेदन से सबंधित charges की बात अब बात करते है की आखिर How To Apply for AAI Vacancy 2024 इसकी पूरी प्रक्रिया को समजते है।

यहा देखे नई विज्ञप्ति: UP Police Vacancy 2024: योग्यता 12वीं पास | 60244+ पद – यहा देखे

आवेदन प्रक्रिया: एएआई भर्ती 2023

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए काफी आसान तरीका नीचे बताया गया है इसे आप पहले पढे ओर योग्यता की जांच करके ही इसमे आवेदन करे। तो चलिये देखते है इस प्रोसैस को ओर समजते है स्टेप बाई स्टेप।

  • सबसे पहले आवेदक को AAI की वैबसाइट को खोलिनी होगी।
  • “Recruitment Dashboard” को Open करना होगा।
  • उसमे आवेदक को “Apply” करने के लिए link पर दबाना होगा।
  • पद को चुनना है आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
  • उसे सबमिट कर देना है। उसके बाद “Application Sequence No ID” मिलेंगे।
  • ईमेल पर user ID व पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे। Sign Up के बाद अभ्यर्थी को फिर से लॉगिन करना है।
  • फिर “Go To Application Form” पर दबाना होगा। फिर category व अन्य जरूरी पूछि गई जानकारी को भरना होगा।
  • अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। ओर फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

नोट: एक दम नया फोटो अपलोड करना न्यूनतम 50 kb व अधिकतम 100kb का फोटो use कर सकते है व format – JPG, JPEG का उपयोग करे ओर Signature – काले पेन का use करे व size – 50केबी से 100केबी , format – JPEG, JPG होना चाहिए।

सैलरी: Pay Scale, Grade

यहा पर कुल चार पद है जिनकी नोटिफ़िकेशन के आधार पर अलग अलग सैलरी बताई गई है JA Fire Service ओर Office के लिए NE-4, 31000 रुपये से 92000 रुपये तक सैलरी रहेगी व SA Electronics ओर Accountants के लिए NE-6, 36000 रुपये से 110000 रुपये तक रहेगी।

नई विज्ञप्ति देखिये: SVSU Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास – जरूरी जानकारी देखे

आवश्यक जानकारी: Airport Authority of India Vacancy 2024

यहा आपको admit card/ Call letters, online application submission की start date व last date, exam date, व अन्य जरूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

नामAirports Authority Of India
नई सरकारी नोकरियों व योजनाओ की जानकारी WhatsApp पर पाएWhatsApp Group Link
Exam Dateअपडेट कर दिया जाएगा
प्रवेश पत्रअपडेट कर दिया जाएगा
आवेदन शुरू होने की तारीख27-12-2023
आवेदन की अंतिम तारीख26-01-2024
AAI की Official Websitehttps://www.aai.aero/

तो यहा आपने देखा Airport Authority of India Vacancy 2024 की नोटिफ़िकेशन की पूरी जानकारी। इस जानकारी को आप ज्यादा से ज्यादा share करे। यदि इससे जुड़ा कोई भी डाउट होतो नीचे कमेंट मे जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *