BIS Vacancy 2024: सैलरी, आयु सीमा, योग्यता, Last date – सभी जानकारी देखे

BIS Vacancy 2024 के Notification की पूरी जानकारी hindi मे पाये

हैलो दोस्तो, आज मे आपके लिए एक ओर शानदार बेहतरीन नोटिफ़िकेशन की जानकारी बताने वाला हु। यहा आपको BIS Vacancy 2024 के Notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे (In Hindi) मे मिल जाएगी।

ये वेकेंसी भारतीय मानक ब्यूरो के लिए निकाली गई है। इसमे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, व अन्य जरूरी जानकारी मिलगी। तो चलिये बिना समय गवाये अपने मुख्य टॉपिक की तरफ बढ़ते है।

पदों की जानकारी: BIS Vacancy 2024

यहा इस पैराग्राफ मे आपको पदों से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी व साथ थी अन्य जरूरी जानकारी दिखाई देगी।

पद/ विभागरिक्तियाँ
Civil Engineering16
Chemical6
Electronics and Information Technology3
Electrotechnical6
Food And Agriculture6
Mechanical Engineering7
Medical Equipment and Hospital Planning2
Metallurgical Engineering9
Petroleum Coal and Related Products5
Production and General Engineering10
Textiles8
Transport Engineering7
Water Resources6
Service Sector8
Management and Systems5
Ayush4

तो ये थी पदों से जुड़ी जानकारी अब बात करते है Eligibility Criteria की तो चलिये देखते है।

पात्रता मानदंड: BIS Recruitment 2024

यहा आपको योग्यता से जुड़ी जानकारी मिलेगी जिसमे Age Limit व Educational Qualification जेसी जरूरी जानकारी मिलेगी।

आयु सीमा: BIS Bharti 2024

यहा आपको आयु से जुड़ी जानकारी मिलेगी। वेसे नोटिफ़िकेशन मे आयु के लिए ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है इसमे सिर्फ अधिकतम आयु 65 वर्ष की बताई गयी है।

शेक्षणिक योग्यता: BIS Notification 2024

इस विज्ञप्ति मे योग्य होने के लिए विभिन्न पदों के आधार पर संबन्धित विषय मे स्नातक(Graduate) डिग्री, PG डिग्री व एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। ये शेक्षणिक योग्यताए पद के आधार भिन्न हो सकती है।

नोट: – पद के आधार पर कुछ पद के लिए 5 वर्ष का अनुभव व कुछ के लिए 10 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

यदि आप आवेदन के लिए सोच रहे है तो उसके पहले आपको Application form fees के बारे मे जान लेना चाहिए। तो चलिये देखते है।

आवेदन शुल्क: बीआईएस भर्ती 2024

यदि आप आवेदन करने के लिए सोच रहे है तो उसके पहले आपको ये जानकारी होनी बहुत जरूरी है। आवेदक के लिए एक बहूत ही अच्छी खबर है। इसके लिए आवेदन करने के लिए कोई भी fees का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है अर्थात नि:शुल्क है।

नई Govt जॉब्स देखे – ICSSR Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास – विज्ञप्ति देखे

आवेदक कैसे करे: How To Apply for BIS Consultants Vacancy 2024

यहा आपको आवेदन करने की सबसे आसान तारीख मिल जाएगा। नीचे पूरी आसान स्टेप बाई स्टेप ट्रिक बताई गई है। जिसे आप ध्यान से पढे ओर समझे।

  • सबसे पहले आवेदाक को BIS की official वैबसाइट पर जाना होगा। (Link नीचे दिया गया है)
  • आवेदक hiring टैब मे आना होगा।
  • वहा Apply here लिंक के जरिये अगले पेज पर जाना होगा।
  • BIS account से login करना है यदि नए होतो register करना है।
  • आवश्यक पूछि गई जानकारी को भरना है व दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अंत मे form को सबमिट कर देना है।

तो ये है आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी अब बात करते है इसकी सैलरी से जुड़ी खास खबर के बारे मे।

सैलरी: New Sarkari Vacancy 2024

यहा इस विज्ञप्ति मे नियुक्त होते है तो आपको 75,000 रुपये हर महीने (Remuneration) दिये जाएंगे। व ये एक साल के लिए fix किए गए है।

नोट: – आवेदक को 1 साल के लिए contract बेसिस पर रखा जाएगा।

नई सरकारी जॉब देखे – Indian Airforce Agniveer Vacancy 2024: योग्यता 12वीं पास – अग्निवीर भर्ती

आवश्यक जानकारी: BIS Vacancy 2024

नामBureau of Indian Standards
नई Government jobs की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
कुल पद108
आवेदन शुरू होने की तारीख(start date)30-12-2023
आवेदन की अंतिम तारीख(last date)19-01-2024
BIS Official websitehttp://www.bis.gov.in/

यहा आपने BIS Vacancy 2024 के notification की पुरी जानकारी देख ली है। उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे व कोई भी डाउट होतो नीचे कमेंट मे जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *