Central Bank of India Recruitment 2024: 8वीं पास योग्यता | सफाई कर्मचारी

Central Bank of India Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे देखे

हैलो दोस्तो, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक रिक्रूटमेंट advertisement जारी हुआ है। यहा आपको Central Bank of India Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे (in Hindi) मिल जाएगी।

यहा दी गई जानकारी official विज्ञप्ति के आधार पर बताई गई है जिसमे आयु सीमा, सैलरी, exam date, admit card, शेक्षणिक योग्यता, पात्रता मापदंड, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।

पदों की जानकारी: Central Bank of India Recruitment

यहा इस सेक्शन मे आपको पदों से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। व साथ ही रिक्तियों की भी जानकारी मिल जाएगी। सभी रिक्तियों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है। इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

पदरिक्तियाँ
सफाई कर्मचारी (CUM SUB-Staff AND/ OR SUB-STAFF)484
(SC – 62, ST – 42, OBC – 114, EWS – 48, Gen – 218)

तो ये थी पदों से जुड़ी जरूरी जानकारी। अब आगे के पैराग्राफ मे आप देखेंगे की Eligibility Criteria क्या होना चाहिए। इसकी पूरी जानकारी नीचे आपको मिल जाएगी।

पात्रता मापदंड: Central Bank of India Vacancy 2024

यहा इस सेक्शन मे आप को योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। यदि आप इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते है तो योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी जान लेनी जरूरी है। यहा आपको age limit, age relaxation, educational qualification जेसी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

आयु सीमा व आयु मे छूट: Central Bank of India Bharti 2024

यहा आपको आयु सीमा से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। व साथ ही आयु मे छूट दी गई है। ये सभी वर्गो के आधार पर आरक्षण दिया गया है। इसकी पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

  • अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए। (31-03-2023 के आधार पर)
  • SC/ ST – 5 वर्ष की छूट।
  • OBC – 3 वर्ष की छूट।
  • PwBD – 10 वर्ष की छूट।

शेक्षणिक योग्यता: Safai karmachari Vacancy 2023

यहा इस सेक्शन मे आपको योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। ये जानकारी काफी जरूरी है आपके लिए यदि आप आवेदन करना चाहते है तो इसे जरूर देखे व पढे।

  • आवेदक न्यूनतम 8वीं पास होना चाहिए। या इसके बराबर।
  • आवेदक को स्टेट की लोकल भाषा आनी चाहिए।

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी। अब आगे आपको मिलेगी application form fees से जुड़ी जरूरी जानकारी।

नई वेकेंसी देखे: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास – यहा देखे

आवेदन शुल्क: Safai Karmachari Recruitment 2024

इस विज्ञप्ति मे आवेदन करने के लिए कुछ fee का भुगतान करना होगा। विशेष वर्ग से जुड़े अभ्यर्थी को फीस मे छूट दी जाएगी। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • सभी आवेदको को 850 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • SC/ ST/ PwBD/ EXSM कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 175 रुपये की फॉर्म फीस लगेगी।

तो ये थी आवेदन शुल्क से जुडी जानकारी। अब मुख्य बात आती है। की अभ्यर्थी How to apply for this वेकेंसी इसकी पूरी जानकारी नीचे मिल जाएगी।

नई विज्ञप्ति देखे: UIIC AO Recruitment 2024: योग्यता, सैलरी, फॉर्म फीस- जरूरी जानकारी देखे

आवेदन प्रक्रिया: सफाई कर्मचारी भर्ती 2024

यहा नीचे आवेदन करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका बताया गया है। इसके लिए आवेदक को नीचे दिये गए बिन्दुओ को ध्यान से पढ़ना होगा। व समजना होगा। याद रहे की आवेदन से पहले अभ्यर्थी योग्यता की जांच जरूर कर ले। उसके बाद आवेदन करे।

  1. सबसे पहले आवेदक को Central Bank of India की वैबसाइट पर जाना होगा।
  2. मुख्य पेज पर ही पद के recruitment का बटन मिल जाएगा उस पर दबाना होगा।
  3. उसके बाद पद के आगे Click Here to Apply Online” का बटन मिल जाएगा उस पर जाना होगा।
  4. उस फॉर्म के अंदर अभ्यर्थी को अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी। फिर सबमिट करना होगा।
  5. पासवर्ड ओर रजिस्ट्रेशन नंबर SMS ओर ईमेल के द्वारा मिल जाएंगे।
  6. आवेदक को आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
  7. फॉर्म को save and next कर देना है फिर complete registration पर दबाना है।
  8. उसके बाद मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। व सबमिट कर देना है।

तो इस तरह से आप इस विज्ञप्ति के लिए आवेदन कर सकते है। अब आगे आपको salary से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

सैलरी: Scales of Pay

यहा इस सेक्शन मे Pay scale की जानकारी मिल जाएगी यदि आप इस भर्ती मे नियुक्त होते है। तो शुरुआत मे 14500 रुपये सैलरी दी जाएगी। Pay scale की पूरी नीचे दर्शाई गई है।

ये भी देखे: Gargi College Recruitment 2024: योग्यता 10वीं पास । DU Vacancy की जरूरी जानकारी देखे

आवश्यक जानकारी: Central Bank of India Recruitment

नई सरकाई नोकरियों की अपडेट telegram पर पायेTelegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
डिपार्टमेंटCentral Bank of India
पदसफाई कर्मचारी
रिक्तियां484
Cut Off Date31-03-2023 (tentative)
Exam Dateमार्च
Admit Card/ Call Lettersजनवरी/फरवरी
आवेदन शुरू होने की तारीख
(Form Start Date)
20-12-2023
आवेदन की अंतिम तारीख
(Form Last Date)
16-01-2024 (Updated)
Central Bank Of India Official Websitehttps://centralbankofindia.co.in/

तो यहा आपने Central Bank of India Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे देखि। आशा है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे व कोई डाउट होने पर नीचे कमेंट जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *