GSSSB Recruitment 2024: नोटिफ़िकेशन जारी – 4304+ पद | यहा देखे

GSSSB Recruitment 2024 के पूरे notification की जानकारी hindi मे पाये

हैलो दोस्तो, आज फिर एक शानदार सूचना आपके लिए लाये है। गुजरात सबओरडीनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से एक advertisement जारी किया गया है। यहा आपको GSSSB Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे (in Hindi) मे मिल जाएगी।

यहा आपको इस वेकेंसी की सारी जरूरी जानकारी जेसे आयु सीमा, सैलरी, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, व अन्य जरूरी योग्यता से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

पदों से जुड़ी जानकारी: GSSSB Recruitment 2024

यहा नीचे आपको Group A व Group B के पदों से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। ये विज्ञप्ति विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है व इसमे विभिन्न रिक्तियाँ भी शामिल है।

पदरिक्तियां
Junior Clerk, Class-III2018
Junior Clerk, Class – III (Collector’s Office)590
Senior Clerk, Class – III532
Assistant/ Assistant Depot Manager, Class – III372
Office Assistant, Class – III210
Head Clerk, Class – III169
Social Welfare Inspector, Class – III102
Assistant Tribal Development Officer, Class – III65
Sub Registrar, Grade – II, Class – III53
Sub Registrar, Grade – I, Class – III45
Social Welfare Inspector, Class – III46
Deputy Manager (Godown Manager)26
Stamp Inspector, Class – III23
Householder, class – III14
Assistant Social Welfare Officer, Class – III13
Junior Assistant, Class – III8
Assistant Social Welfare Officer, Class – III7
Housewife, Class – III6
Office Superintendent, Class – III5
कुल पद4304

तो ये थी पदों से जुड़ी जानकारी अब आप आगे के पैराग्राफ मे Eligibility Criteria से जुड़ी सारी जानकारी देखेंगे।

पात्रता मापदंड: GSSSB Vacancy 2024

यहा इस सेक्शन मे आपको योग्यता से जुड़ी जानकारी मिलेगी। यदि आप इस वेकेंसी मे आवेदन करना चाहते है तो पहले योग्यता से जुड़ी जानकारी देख लेनी आवश्यक है। यहा आप Age limit, Educational Qualification से जुड़ी जानकारी देखेंगे।

आयु सीमा: GSSSB Bharti 2024

यदि आप इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते है तो अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। व आयु की गणना 31 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

शेक्षणिक योग्यता: GSSSB Clerk Recruitment 2024

  • अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को हिन्दी या गुजराती भाषा का ज्ञान होना चाहिए। या फिर दोनों भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी के पास बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

तो ये थी योग्यता से जुड़ी जानकारी अब आप आगे के पैराग्राफ मे देखेंगे की यदि अभ्यर्थी आवेदन करता है तो उसे कितनी Application form fees का भुगतान करना होगा। तो चलिये देखते है।

नई सरकारी नोकरी: Kasturba Gandhi School Vacancy 2024: KGBV नोटिफ़िकेशन जारी

आवेदन शुल्क: GSSSB CCE Clerk Recruitment 2024

यदि आप इस विज्ञप्ति मे आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए कुछ Exam Fee का भुगतान करना होगा। ये शुल्क वर्गो के आधार पर बांटा गया है।

  • आवेदन शुल्क – 500 रुपये / –
  • महिला/ SC/ ST/ PwB – 400 रुपये /-

तो ये है आवेदन शुल्क से जुड़ी पूरी जानकारी अब आगे आप देखेंगे की How to apply for GSSSB Vacancy Notification 2024. तो चलिये देखते है।

नई वेकेंसी देखे: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास – यहा देखे

आवेदन प्रक्रिया: OJAS Bharti 2024

यहा नीचे आपको आवेदन करने के लिए पूरी प्रोसैस मिल जाएगी। आवेदन करने के लिए बस आपको स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करनी होगी। पहले समज ले फिर उसके बाद आवेदन करे।

  • आवेदक को सबसे पहले GSSSB की Official वैबसाइट पर जाना होगा। (Link नीचे दिया गया है।)
  • होम पेज से “Apply Online” बटन पर दबाना होगा।
  • आवेदक को advertisement टैब मे वेकेंसी के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद “Apply Now” पर दबाना होगा।
  • “New Registration” पर दबा कर आवेदक को रजिस्टर करना होगा।
  • आवश्यक पूछि गई जानकारी को भरना होगा व सबमिट करना होगा।
  • बाद मे रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तारीख डालकर पद के लिए आवेदन करना होगा।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा व जरूरी जानकारी को भरना होगा।
  • अंत मे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ओर फिर फ़ाइनल रिसीप्ट को download करना होगा।

तो इस तरह से आप किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते है व अंत मे मिलने वाली रिसीप्ट को जरूर सेव कर ले आगे वो आपके काम आ सकता है। अब आगे के पैराग्राफ मे आप salary से जुड़ी जानकारी देखेंगे।

सैलरी: Class 3 – Group A, Group B Combined Exam

यदि आपकी इस भर्ती मे नियुक्ति होती है तो नोटिफ़िकेशन के आधार पर Pay scale 26,000 /- से 40,800 ओर 49,600 रुपये(फिक्स पे) रहेगा।

नोट:- इस वेकेंसी मे probation का period 5 साल का रहेगा।

नई विज्ञप्ति देखे: UIIC AO Recruitment 2024: योग्यता, सैलरी, फॉर्म फीस- जरूरी जानकारी देखे

आवश्यक जानकारी: GSSSB Recruitment 2024

डिपार्टमेंटGujrat Secondary Service Selection Board
नई सरकारी नोकरियों की जानकारी WhatsApp पर पायेWhatsApp Group Link
कुल पद4304
पोस्टGujrat Subordinate Service, Class – III (Group – A and Group – B) Combined Exam
आवेदन शुरू होने की तारीख
( Online Application Starts date)
04-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(Application Apply Last Date)
31-01-2024
GSSSB Official Websitehttps://gsssb.gujarat.gov.in/

तो ये थी GSSSB Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी hindi मे। उम्मीद है ये सूचना आपको पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे व कोई भी डाउट होने पर नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *