ECIL Recruitment 2024: जूनियर टेक्निशीयन – 1100+ पदों पर भर्ती शुरू

ECIL Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे देखे

हैलो दोस्तो, आज मे आपको एक शानदार वेकेंसी के बारे मे बताने वाले है। हाल ही मे इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक नोटिफ़िकेशन जारी किया है। यहा ECIL Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी हिन्दी (In Hindi) मे मिल जाएगी।

यहा आपको आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, सैलरी, exam date, result, admit card, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी। तो शुरू करते है।

पदों की जानकारी: ECIL Recruitment 2024

ये विज्ञप्ति Junior Technician on Contract (Grade II) के आधार पर निकाली गई है। इसमे विभिन्न पद शामिल है व अनेक रिक्तियाँ दी गई है। साथ ही इन रिक्तियों को वर्गो के आधार पर बांटा गया है।

पदरिक्तियां
Electronic Mechanic275
(SC – 44, ST – 19, OBC – 74, UR – 110, EWS – 28)
Electrician275
(SC – 44, ST – 19, OBC – 74, UR – 110, EWS – 28)
Fitter550
(SC – 88, ST – 39, OBC – 148, UR – 220, EWS – 55)

तो ये थी पदों से जुड़ी जरूरी जानकारी। अगले पैराग्राफ मे इस विज्ञप्ति की Eligibility Criteria से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

पात्रता मापदंड: ECIL Vacancy 2024

यहा इस विज्ञप्ति मे यदि आवेदन करना चाहते है तो उसके पहले योग्यता की जानकारी होना जरूरी है। यहा योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है जेसे age limit (Upper Age Limit), age relaxation, educational qualification ये सभी जानकारी नीचे दर्शाई गई है।

आयु सीमा व आयु मे छुट: ECIL Recruitment 2024

  • 16-01-2024 तक आवेदक की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। (ऊपरी आयु सीमा)
  • OBC – 3 वर्ष की छुट।
  • SC/ ST – 5 वर्ष की छूट।
  • PwBD – 10 वर्ष की छूट।

शेक्षणिक योग्यता: ECIL Bharti 2024

  • अभ्यर्थी 2 वर्ष के ITI कोर्स मे पास होना चाहिए। (इसमे Electronic Mechanic/ Electrician/ Fitter)
  • इसके साथ एक साल का Apprenticeship होंना चाहिए।
  • PSUs मे Electronic Equipment के Contract Manufacturing मे न्यूनतम एक साल का Post Qualification का अनुभव होना आवश्यक है। (ITI + Apprenticeship के बाद)

नोट- ये विज्ञाप्ति Contract बेसिस है इसमे 4 महीने की अवधि है ओर जरूरत पढ़ने पर 2 महीने बढ़ाया भी जा सकता है।

नई वेकेंसी जारी: Central Bank of India Recruitment 2024: 8वीं पास योग्यता | सफाई कर्मचारी

तो ये है योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी। अब आगे के पैराग्राफ मे आप आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी देखेंगे। अर्थात आवेदन प्रक्रिया व Application form fees(यदि होगी तो) की जानकारी मिल जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया: JTC Vacancy 2024

यहा इस नीचे आपको आवेदन करने की सबसे आसान तरीका मिल जाएगा। नीचे पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताई गई है। इसे ध्यान से पढे ओर समझे। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले योग्यता से जुड़ी जानकारी जरूर देख ले। योग्य होने पर ही आवेदन करे।

  • आवेदक को सबसे पहले ECIL की वैबसाइट पर जाना होगा।(link नीचे दिया गया है।)
  • Careers सेक्शन पर दबाना होगा। उसमे Current Job Openings कैटेगरी पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को नोटिफ़िकेशन का नाम दिखाई देगा उसके आगे “Click here for more details” उस पर दबाना होगा।
  • job details सेक्शन मे पद की सारी जरूरी जानकारी दिखाई देने लग जाएगी।
  • सबसे नीचे “Click here to apply for the JTC (Grade-II) Posts” इस पर दबाना होगा।
  • दबाते है एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • उस फॉर्म मे पूछि गई आवश्यक जानकारी को भरना होगा व दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
  • अंत मे पूरी जानकारी को चेक कर लेना है व फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है।

तो इस तरह से आप इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते है बस याद रहे की पूछि गई जानकारी सही भरे व देख कर भरे। अब आगे के पैराग्राफ मे आप देखेंगे की इस नोकरी मे आपको कितनी salary मिलेगी।

सैलरी: Jr Technician Recruitment 2024

यदि आप इस नौकरी के लिए नियुक्त होते है तो अभ्यर्थी को 22,528 रुपये /- हर महीने के हिसाब से सैलरी दि जाएंगी। तो दोस्तो ये थी सैलरी से जुड़ी जानकारी। एक बात का ध्यान रहे की ये Contract बेसिस विज्ञप्ति है तो उस आधार पर ही Pay किया जाएगा।

नई विज्ञप्ति देखे: BPSC BAO Vacancy 2024: कृषि विभाग भर्ती – 1051 + पद । पूरी जानकारी देखे

आवश्यक जानकारी: ECIL Recruitment 2024

नई सरकारी नोकरियों की अपडेट Telegram पर पाये।Telegram Group Link
नई सरकारी नोकरियों की अपडेट WhatsApp पर पाये।WhatsApp Group Link
डिपार्टमेंटElectronics Corporation Of India Limited
कुल पद1100
आवेदन शुरू होने की तारीख
(form start date)
10-01-2024
आवेदन की अंतिम तारीख
(Form Last Date)
16-01-2024
ECIL Official Websitehttps://www.ecil.co.in/

यहा ECIL Recruitment 2024 के notification की पूरी जानकारी दी गई है। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। कोई भी डाउट होने पर नीचे कमेंट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *