Rajasthan High Court System Assistant Vacancy 2024

Rajasthan High Court system assistant Vacancy 2023 2024 notification

अभ्यर्थियों के लिए काफी आकर्षक मोका है राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा जोधपुर के द्वारा सिस्टम असिस्टेंट के पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। यहा Rajasthan High Court System Assistant Vacancy 2023 – 2024 के notification के आधार पर सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

इस वेकेंसी की आवश्यक जानकारी जेसे उम्र सीमा, शेक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड, सैलरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया व पोस्ट डिटेल्स ओर अन्य जरूरी जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी तो चलिये अब धीरे धीरे एक एक खास जानकारी की तरफ बढ़ते है।

पद का नाम व पदों की संख्या: Rajasthan High Court System Assistant Vacancy 2023

यहा नीचे राजस्थान हाइ कोर्ट वेकेंसी 2023 मे रिक्त पदों का नाम की सूची व रिक्तियाँ की जानकारी दी गई है। व इनमे आरक्षित पदों की जानकारी भी शामिल है।

पोस्ट का नामरिक्तियाँ
System Assistant230(Gen – 85, EWS – 23, ST – 27, OBC – 48, MBC – 11, SC – 36)

Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

यदी आपको Rajasthan High Court System Assistant Recruitment 2023 मे योग्य होना है तो उसके लिए इसके नोटिफ़िकेशन मे कुछ योग्यता दी गई है उसमे योग्य होना जरूरी है आवेदा को जेसे आयु सीमा व आयु मे छूट भी दी गई है(upper age limit), शेक्षणिक योग्यता जेसी जानकारी को ध्यान मे रखते हुए आवेदन करना होगा।

आयु सीमा – आयु मे छूट: Age Limit & Age Relaxation

इस राजस्थान हाइ कोर्ट रिक्रूटमेंट मे योग्य होने के लिए कुछ आयु मे मानदंड सेट किए गए है व कुछ स्पेशल वर्गो के लिए आयु मे छूट भी दी गई है इसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है की:

  • आयु न्यूनतम18 व 40 वर्ष से कम की होनी चाहिए। (01-01-2025 के आधार पर)
  • SC/ ST/ OBC/ MBC/ EWS/ महिला के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है(ऊपरी आयु मे)
  • विधवा/ Divorcee महिला के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • PwBD – 5 वर्ष की छूट दी गई है।

तो ये है आयु संबन्धित जानकारी अब बात करते है इस वेकेंसी के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है।

न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता: Minimum Educational Qualification

Rajasthan High Court System Assistant bharti 2023 मे योग्य होने के लिए कुछ न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता को सेट किया गया है यहा नीचे जापको विज्ञप्ति के आधार पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।

  • अभ्यर्थी के पास B.E/ B.Tech/ B.Sc मे डिग्री होनी चाहिए (Computer Science मे)
  • या PGDCA की डिग्री होनी चाहिए या DOEACC का कोर्स मे उत्तीर्ण हो।
  • या इसके बराबर कोई भी डिग्री हो (Computer Application branch मे)

तो ये थी योग्यता संबन्धित जरूरी जानकारी अब मुख्य बात आती है की इसमे आवेदन करने के लिए कितने रुपये लगेंगे इसके charges की जानकारी कुछ इस प्रकार है की:

ये देखे: IOCL Recruitment 2023: आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहा से देखे

आवेदन शुल्क: Application Form Fees

राजस्थान हाइ कोर्ट सिस्टम असिस्टेंट की वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए कुछ फीस का भुगतान करना आवश्यक होगा इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

सामान्य वर्ग + सभी क्रीमीलेयर वर्ग के लिए750 /- रुपये
ओबीसी/ एमबीसी/ ईडबल्यूएस600 /- रुपये
एससी/ एसटी/ दिव्यांगजन450 /- रूपये

नोट: – ये एक Examination Fee है इसे वापस रिफ़ंड नहीं किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया: How to Apply for High Court System Assistant Notification 2023

तो यदि आप सभी मानदंडो मे योग्य है तो आप इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते है व किसी ओर के भी फॉर्म भरना चाहते है तो भी आपके लिए ये प्रक्रिया काफी आसान बताई गई है इसे ध्यान से पढे ओर समझे ओर फिर Rajasthan High Court Vacancy 2023 के लिए आवेदन करे।

  • सबसे आवेदक को hcraj nic की आधिकारिक वैबसाइट पर विसिट करना होगा(वैबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है)
  • आवेदक को अपनी ईमेल व मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • वेकेंसी के लिए Apply now पर दबा कर फॉर्म को शुरू करना है।
  • आवश्यक जानकारी को भरना है व आवश्यक दस्तावेजो को अटैच करना है।
  • form को check करना है ओर save कर लेना है।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • व रिसीप्ट को सेव कर लेना है।

तो इस तरह से आप आसानी से उच्च न्यायालय की भर्ती मे आवेदन कर सकते है। अब बात आती है यदि इसमे नियुक्ति मिल जाती है तो सैलरी कितनी मिलेगी। तो इसके जानकारी नीचे दी गई है।

सैलरी: पे-मेट्रिक्स लेवेल

इस भर्ती मे नियुक्त हुए अभ्यर्थी को कुछ इस प्रकार से सैलरी दी जाएगी।

  • लेवेल – L-8
  • पे स्केल – 26,300 से 83,500 रूपये

नोट: अभ्यर्थी के चयन होने के बाद अभ्यर्थी को 2 वर्ष के लिए Probationer Trainee के तोर पर रखा जाएगा। तब तक fixed 18,500 रुपये प्रतिमाह के तोर पर सैलरी दी जाएगी।

ये देखे: UIIC Assistant Recruitment 2023: बम्पर भर्ती – 300 पदों पर आवेदन शूरु

आवश्यक जानकारी: Rajasthan High Court System Assistant Vacancy

इस वेकेंसी के लिए कुछ आवश्यक जानकारी दी गई है जो की नीचे दर्शाई गई है जेसे की admit card, answer key, result आवेदन की शुरू होने की तारीख, आवेदन की अंतिम तारीख, पदों की संख्या व अन्य जरूरी जानकारी नीचे दीख जाएगी।

नामRajasthan High Court, Jodhpur
पोस्ट का नामRajasthan High Court System Assistant Vacancy 2024
रिक्तियाँ230 पद
Application Start date04-01-2024 (01.00 दोपहर)
Application Submission Last Date03-02-2024 (05.00 शाम तक)
Answer Key Update दे दिया जाएगा
Admit Cardअपडेट दे दिया जाएगा
आवेदन के लिए Official Websitehttps://hcraj.nic.in/hcraj/

तो ये थी पूरी जानकारी Rajasthan High Court System Assistant Vacancy 2023 की उम्मीद है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। व इससे जुड़ा कोई भी डाऊट हो तो नीचे मे कमेंट मे जरूर बताए। अन्य जरूरी जानकारी के लिए वेकेंसी की आधिकारिक वैबसाइट पर विजिट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *