IOCL Recruitment 2024: आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहा से देखे

iocl recruitment 2023 notification in hindi full details

अभ्यर्थियों के लिए काफी सुनहरा अवसर है IndianOil Corporation Limited ने अपने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियाँ निकाली है। यहा नीचे आपको IOCL Recruitment 2023 के पूरे notification की जानकारी हिन्दी मे (in hindi) मिल जाएगी है। ये वेकेंसी विभिन्न राज्यो के लिए निकली है। भारत के भिन्न भिन्न राज्यो मे काफी सारे पदों पर रिक्तियाँ है।

नीचे आपको पदों की संख्या, आयु सीमा, पात्रता मानदंड, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, व चयन प्रक्रिया जेसी अन्य जरूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी तो चलिये अब एक एक करके सभी जरूरी जानकारी को समजते है ओर पढ़ते है।

पदों की संख्या व नाम: Post Details

IOCL Vacancy 2023 के notification के अनुसार कुल 3 Discipline है इन तीनों फील्ड मे काफी सारे अलग अलग apprentice के पद है। ओर उनकी रिक्तियाँ भी मोजूद है तो यहा आपको नीचे सारी रिक्तियाँ फील्ड वाइज़ देखने को मिलेगी। सारी जानकारी टेबल के माध्यम से निचे दर्शाई गई है।

पदरिक्तियाँ
Trade Apprentice482
Technician Apprentice835
Graduate Apprentice474
कुल पद1791

पात्रता मानदंड [Eligibility Criteria]

अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले IOCL Apprentice Recruitment 2023 के official नोटिफ़िकेशन मे दी गई योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। यहा नीचे आपको भर्ती आवश्यक योग्यता की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

आयु सीमा व आयु मे छूट [Age Limit & Age Relaxation]

भर्ती मे योग्य होने के लिए कुछ न्यूनतम उम्र की सीमा दी गई है जिसका पूरा ध्यान आपको होना चाहिए। साथ ही कुछ वर्गो के लिए आयु मे छूट दी गई है IOCL Bharti 2023 की उम्र सीमा व आरक्षण की जानकारी नीचे दी गई है।

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष ओर अधिकतम 24 वर्ष (30-11-2023 से)
  • SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट (अधिकतम 29 वर्ष)
  • OBC के लिए 3 वर्ष की छूट (अधिकतम 27 वर्ष)
  • PwBD के लिए 10 वर्ष की छूट

तो ये थी आयु सीमा ओर आयु मे छूट समबंधित पूरी जानकारी इसमे upper age limit भी शामिल है।

ये देखे: India Post GDS Result 2023: 5th लिस्ट जारी यहा से देखे – PDF डाउनलोड करे

शेक्षणिक योग्यता [Educational Qualification]

IOCL Vacancy 2023 मे यदि आपको योग्य होना है तो इसके लिए आपकी शेक्षणिक योग्यता दी गई शेक्षणिक योग्यता के बराबर या अधिक होनी चाहिए notification मे दी गई जानकारी के अनुसार इस योग्यता की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Trade Apprentice

  • 10वीं पास
  • ITI 2 वर्ष का certificate होना चाहिए। (पोस्ट के आधार पर)

Technician Apprentice

  • 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए (पोस्ट के आधार पर)
  • न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। (डिप्लोमा मे)

Graduate Apprentice

  • 3 साल की डिग्री होनी चाहिए (स्नातक पास)
  • न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है( स्नातक मे)

तो ये थी शेक्षणिक योग्यता से जुड़ी जरूरी जानकारी अब मुख्य बात आती है की यदि आप आवेदन के लिए योग्य है तो अब आप आवेदन कैसे कर सकते है इसकी चलिये ये जानते है अब।

आईओसीएल के लिए आवेदन कैसे करे [How To Apply for IOCL Form]

इस भर्ती के लिए अब आवेदन कैसे करेंगे इसकी काफी आसान प्रक्रिया है बस नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढे ओर समझे उसके बाद आप आसानी से आवेदन करना सिख जाएंगे।

  • सबसे पहले IOCL की official Corporate वैबसाइट पर जाना है (लिंक दिया है)
  • IOCL वेकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए “apply now” पर दबा कर फॉर्म को खोलना है।
  • फॉर्म को ध्यान से पढ़ कर भर्ना है।
  • आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करके उसमे अपना नया फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड करना है।
  • साथ ही 10 वीं की marksheet भी स्कैन करके अपलोड करनी है।
  • अंत मे पूरे फॉर्म को सही से पढ़ना है ओर फिर सबमिट कर देना है।

तो इस तरह से आप आसानी से आईओसीएल वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते है।

ये देखे: CSIR Recruitment 2023: आवेदन शुरू 444 पदों पर- CASE वेकेंसी

आवश्यक जानकारी: IOCL Recruitment 2023

नामIndianOil Corporation Limited
(Notification For Engagement of Trade/ Technician/ Graduate)
पोस्टTechnician, Graduate, Trade
रिक्तियाँ1791 पद
Application Submission Start Date16-12-2023
Application Submission Last Date05-12-2024
IOCL की वैबसाइटआईओसीएल वैबसाइट

तो ये थी IOCL Recruitment 2023 Notification की पूरी जानकारी यदि ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा share करे ये काफी अच्छा ओर सुनहरा अवसर है सभी आवेदको के लिए। यदि इससे जुड़ी ओर जानकारी चाहिए हो तो इसके आधिकारिक वैबसाइट या विज्ञप्ति मे जरूर देखे।