Indian Air Force Vacancy 2024 की निकली भर्ती: 317+ पदों के लिए Notification जारी

indian air force vacancy 2023 notification की पूरी जानकारी हिन्दी मे पाये

बहुत समय से भारतीय वायु सेना मे अफसर बनने का सपने देख रहे छात्र/छात्राओ के लिए खुश खबरी है। हाल ही मे Indian Air Force ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT-01) जारी की है जिसमे काफी सारी branch( Posts) ओर Vacancies है। इस article मे आपको Indian Air Force Vacancy 2023 in Hindi मे पूरी notification की जानकारी मिलेगी।

इस article मे मेने भारतीय वायु सेना भर्ती 2023 की अधिसूचना मे दी गई सारी जानकारी जेसे अंतिम तारीख, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन केसे करे व वेतन संबन्धित पूरी जानकारी दी हुई है। तो अब शुरू करते है एक एक करके अब सारी जानकारी देखते है ओर समजते है।

Post Details of Indian Air Force Vacancy 2023

यहा मेने नीचे भारतीय वायु सेना विज्ञप्ति के पदों की संख्या ओर रिक्तियों के बारे मे पूरी जानकारी दी है। नीचे हमने टेबल के माध्यम से पूरी जानकारी बताई हुई है। नीचे Vacancies सेक्शन को दो भागो मे बाटा है जिसमे एक Men (पुरुष) के लिए है ओर दूसरा( Women) के लिए है।

तो ये है वेकेंसी ओर उसके पद। अब बात करते है इसकी योग्यता के बारे मे तो चलते है अगले टॉपिक पर।

Eligibility Criteria for Indian Air force Recruitment 2023 Notification

यहा नीचे मेने वेकेंसी के लिए योग्य होने के लिए मुख्य कंडिशन बताई हुई है। जिसमे Age Criteria(Age Relaxation), शेक्षणिक योग्यता, ओर अन्य खास कंडिशन्स बताई हुई है। तो एक एक करके बताते है आपको।

Age Limit for Indian Air Force Bharti 2023

यहा मेने पॉइंट वाइज़ Age limit for AFCAT ओर age relaxation के बारे मे वन बाई वन बताया है:

  • Flying Branch (AFCAT & NCC) – आयु सीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष तक की दी गई है(जन्म – 02-01-2001 से 01-01-2005 के बीच होना चाहिए). आयु मे छूट अधिकतम 26 वर्ष की दी गई है।
  • Ground duty( Technical & Non-Technical) Branch: आयु सीमा 20 से 26 वर्ष की दी गई है(जन्म 02-01-1999 व 01-01-2005 के बीच का हो)।

Educational Qualifications for AFCAT Flying Branch & Ground duty (Non Technical/Technical)

Flying Branch:

  • 10+2 मे अभ्यर्थी को कम से कम 50 % मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।(Maths ओर Physics मे)
  • अभ्यर्थी के पास 3 साल की डिग्री (Graduation) मे कम से कम 60% मार्क्स के साथ होनी चाहिए। या BE/B Tech की डिग्री के साथ(चार साल) उसमे कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए। या मिनिमम 60% के साथ A ओर B परीक्षा(Associate Membership of Institution of Engineers या Aeronautical Society of India से ) उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी योग्य है। या इसके बराबर कोई कोर्स

Ground Duty Branch(Technical):

  • अभ्यर्थी 10+2 मे मिनिमम 50% मार्क्स के साथ(Physics ओर Maths) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इंजीन्यरिंग/ टेक्नोलोजी मे कम से कम 4 साल की डिग्री (Graduation/ PG) या A ओर B परीक्षा Associate Membership of Institution of Engineers/ Aeronautical Society of India से पास हो या कम से कम 60% मार्क्स के साथ Membership Examination मे Graduate हो(The Institution of Electronics and telecommunication engineers by actual studies) से

Ground Duty (Non -Technical) Branches:

  • अभ्यर्थी 10+2 पास होना चाहिए।
  • कम से कम 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए( Post Graduate/ Graduate)

Note: – Indian Air Force vacancy 2023 के लिए अभ्यर्थी शादी शुदा नहीं होना चाहिए ना ही ट्रेनिंग के दोरान शादी कर सकता है।

Examination fee for AFCAT Entry

जब आप Online Application form भरेंगे तब आपको एक शुल्क का भुगतान करना होगा। Application form fees for Indian Air force Notification in Hindi के लिए मेने नीचे बताया हुआ है।

  • परीक्षा charges – 500 रुपये/-
  • परीक्षा शुल्क के अलावा GST भी लगेगी(non – refundable)
  • NCC Special Entry के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।

Documents Required for AFCAT Form

Indian Air Force के AFCAT के form भरते टाइम कुछ आवश्यक(necessary) दस्तावेजो की जरूरत पढ़ती है। जिसे मेने नीचे बता दिया है।

  • नया पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • Thumb Impression( अंगूठे का निशान)
  • 10+2 मार्कशीट
  • NCC Certificate( for special Entry)
  • Commercial Pilots License (if applicable)
  • Graduation/ Post Graduation/ other Course डिग्री(ब्रांच के आधार पर)

How To Apply for Indian Air Force (AFCAT form fill)

अब बात आती है भारतीय वायु सेना के AFCAT का application form के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ये काफी आसान है बस नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाइए ओर form fill करना सीखिये।

  • सबसे पहले AFCAT CDAC की official वैबसाइट पर जाना है लिंक मेने नीचे दिया है।
  • होम पेज पर “Candidate Login” पर क्लिक करके लॉगिन करना है या नए होतो register करना है।
  • Registered ईमेल पर log in id ओर password मिल जाएंगे। उससे लॉगिन करे।
  • Entry का selection करें। ओर फिर check box पर tick कर दे।
  • Fill Application Form पर दबाये उसमे Personal Detail भरे ओर save and continue पर दबाये।
  • इस जितनी भी details पूछिए गई उसे भरे ओर Save करके continue करे।
  • आवश्यक documents को upload करे ओर exam city को select करे। ओर फिर continue कर दे।
  • Online Payment करे ओर फिर admit card को 30 जनवरी को download करे।

तो इस तरह से आप आवेदन कर सकते है अब आखरी जरूरी सूचना है वेतन के ऊपर तो चलिये देखते है।

Salary of Indian Air Force

यहा जो मेने vacancy बताई है उसके हिसाब से Flying Officer को लेवेल 10 पर 56000 रुपये से 177500 रुपये व MSP 15500 रुपये तक Pay किया जाता है 7th CPC के आधार पर। ओर अन्य allowance भी दिये जाते है।

NameIndian Air Force
Exam NameAir Force Common Admission Test (AFCAT – 01/12024)
Post का नाम Flying, Ground Duty
पदों की संख्या317+
AFCAT Form स्टार्ट date01-12-2023
AFCAT last date30-12-2023
AFCAT Exam Date16, 17, 18 फरवरी 2024
AFCAT Official WebsiteAFCAT Site 1
AFCAT Site 2

तो ये है Indian Air Force Vacancy 2023 की पूरी जानकारी उम्मीद है आपको ये जानकारी समज आई होगी यदि फिर भी कोई डाउट हो तो नीचे कमेंट मे जरूर बताए ओर इसे ज्यादा से ज्यादा share करे अपने दोस्तो ओर फॅमिली मेम्बर्स के साथ क्योकि ये बहुत ही सुंदर अवसर है आपके लिए ओर सभी के लिए।