ANM Vacancy 2024: नोटिफ़िकेशन जारी – 1650 पदों पर आवेदन शुरू

anm vacancy 2023 in rajasthan in hindi

आज फिर से हम आपके लिए लाये है एक बेहतरीन जानकारी। महिलाओ के लिए एक शानदार मोका है राजस्थान सरकार के द्वारा निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाये, जयपुर की ओर से एक विज्ञप्ति निकली गई है। यहा हम बात कर रहे है ANM Vacancy 2023 के बारे मे। ANM जेसे नाम से ही पता चल गया होगा की ये भर्ती एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए निकाली गई है।

इस विभाग ने विभिन्न पदों पर अनेक रिक्तियों के लिये प्रशिक्षण(Training) के लिए ये वेकेंसी जारी की है। यहा हमने Female Health Worker Vacancy 2023 के notification के आधार पर भर्ती की शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदों की संख्या(सीटों की संख्या), आरक्षण, सैलरी/ स्टाइफ़ंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, व आवेदन कैसे करे ओर इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी यहा बताई हुई है।

Number of Posts for ANM Vacancy 2023 in Rajasthan

यहा मेने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के पदों का नाम ओर सीटों की जानकारी दी है।

Post Nameसीटों की संख्या
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता1650 सीटे
कुल1650

तो ये थी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विज्ञप्ति 2023 की पदों का नाम ओर सीटों की संख्या। अब आगे बात करते है। इसकी योग्यता के बारे मे तो चलिये देखते है।

Eligibility for ANM Vacancy 2023 in Hindi

यहा मेने female health worker recruitment 2023 के लिए योग्यता बताई है। इसमे हमने आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, ओर अन्य जरूरी योग्यता के बारे मे बताया हुआ है।

Age Limit for Mahila Swasthya Karyakarta Bharti 2023

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नोटिफ़िकेशन के आधार पर नीचे हमने आयु सीमा बताई हुई है। ओर साथ ही जो आयु मे छूट मिलती है उसे भी बताया हुआ है इसे ध्यान से पढे।

  • आयु 17 वर्ष से कम ओर 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (31-12-2023 के अनुसार )
  • SC/ST/OBC ओर MBC वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Educational Qualification for ANM Recruitment 2023 in Rajasthan

अगर शेक्षणिक योग्यता की बात करे तो नोटिफ़िकेशन मे दी गई जानकारी के अनुसार:

  • 12 वी क्लास पास या इसके बराबर कोर्स मे उत्तीर्ण हो तो वो योग्य है इस वेकेंसी मे फॉर्म भरने के लिए।

Application Form Fees for ANM Bharti 2023

एएनएम ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने से पहले आपको आवेदन की फॉर्म भरने की फीस को जान लेना आवश्यक है। इसके official notification के आधार पर:

  1. 20 रुपये का पोस्टल ऑर्डर आवेदन शुल्क लगेगा।
  2. SC व ST वर्ग के लिए निशुल्क है।

Selection Process for ANM Notification in Hindi

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया की बात करे तो इसके अंदर जिला स्तर पर एक मेरिट लिस्ट तेयार की जाएगी। ये मेरिट लिस्ट जिला मुख्यालय पर काउन्सलिंग के आधार पर पर तेयार की जाएगी। इस मेरीट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

How To Apply for ANM Vacancy 2023

तो हमने अब तक आवेदन शुल्क के बारे मे जान लिया है ओर चयन प्रक्रिया के बारे मे भी जान लिया है लेकिन अब बात आती है इस ट्रेनिंग/ वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करे इसकी पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रोसैस हमने नीचे बताई हुई है।

  • सबसे पहले आपको इसकी official वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। वैबसाइट का लिंक मेने नीचे दिया हुआ है।
  • उस फॉर्म मे जो पूछि गई आवश्यक जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भरे।
  • आवश्यक डॉक्युमेंट्स को फॉर्म के साथ attach करे।
  • आवेदन पत्र को पोस्टल ऑर्डर के जरिये आपको भेजना होगा।
  • आप स्पीड पोस्ट, साधारण डाक, या अन्य कोरियर सर्विस के द्वारा फॉर्म को पैक करके भेजना होगा।
  • ये डाक आपको सीधा जिले के प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजना होगा।

तो इस तरह से आप एएनएम भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

ये भी पढे: Indian Air Force Vacancy 2023 की निकली भर्ती: 317+ पदों के लिए Notification जारी

आवश्यक जानकारी

विभाग का नामनिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान
पद का नाम महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
रिक्तियाँ1650
ANM form Start Date 01-12-2023
ANM Form Last Date20-12-2023
Official Website का लिंकVacancy Website